(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Danny Denzongpa Birthday: क्या आपको पता है डैनी का असली नाम? असल जिंदगी में ऐसा है यह ऑनस्क्रीन खलनायक
Danny Denzongpa Birthday: एक ऐसा लड़का, जिसका सपना सेना में जाना था, लेकिन जिंदगी सिनेमा में ले आई. बात हो रही है डैनी डैनजोंगपा की. आइए जानते हैं उनके कुछ किस्से...
सिनेमा की दुनिया में एक बात बेहद मशहूर है. वह यह कि अपने दौर के बेहतरीन खलनायकों में शुमार डैनी की रिटायर नहीं होंगे. यही वजह है कि वह आज भी फिल्म में जरूर नजर आते हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म ऊंचाई में देखा गया. 25 फरवरी 1948 के दिन सिक्किम में जन्मे डैनी तो कभी सिनेमा की दुनिया में आना ही नहीं चाहते थे. वह हमेशा से सेना में जाने का सपना दिल में संजोए थे, लेकिन उनकी मां इसके लिए तैयार नहीं थीं. यही वजह रही कि डैनी ने फिल्म जगत में कदम रख दिया. हालांकि, उस वक्त तक कोई नहीं जानता था कि सिक्किम का यह लड़का सिनेमा की दुनिया में इतना बड़ा नाम बन जाएगा.
यह है डैनी का असली नाम
क्या आप डैनी का असली नाम जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं. दरअसल, डैनी का असली नाम शेरिंग फिंटसो डेनजोंग्पा है. सिनेमा की बारीकियों को समझने के लिए उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी एफटीआईआई में एडमिशन लिया था. यहां उनकी दोस्ती जया बच्चन से हुई, जिनकी सलाह पर उन्होंने अपना नाम डैनी रख लिया और सिनेमा की दुनिया में यह हिट हो गया. बता दें कि एफटीआईआई में डैनी और जया दोनों एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त थे. जया ने डैनी के बारे में कहा था कि वह बेहद अच्छे इंसान हैं. स्क्रीन पर खलनायक और बुरे इंसान के किरदार वह कैसे निभा लेते हैं, यह बेहद रोचक है.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
साल 1971 में डैनी ने बॉलीवुड में फिल्म जरूरत से डेब्यू किया. यह फिल्म खास कमाल नहीं दिखा सकी, जिसके चलते डैनी को काफी संघर्ष करना पड़ा. अगले साल उन्होंने धुंध में नेगेटिव रोल निभाया, जिसके बाद वह लाइमलाइट में आ गए. बता दें कि डैनी अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनका यह सफर अब भी जारी है.
नियम के पाबंद हैं डैनी
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि डैनी नियमों के बेहद पाबंद हैं. वह आज भी सुबह पांच बजे उठकर योग और कसरत आदि करते हैं. साथ ही, अनुशासन में रहना पसंद करते हैं. डैनी काफी अच्छे टेनिस प्लेयर भी हैं. एक वक्त पर तो वह अमिताभ बच्चन के साथ भी टेनिस खेलते थे. बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ डैनी अच्छे सिंगर भी हैं. उन्हें बांसुरी बजाना बेहद पसंद है. बता दें कि साल 2003 में डैनी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
परवीन बाबी से अफेयर
जब फिल्मी दुनिया में डैनी कामयाबी की उड़ान भर रहे थे, तब कई अभिनेत्रियों के साथ उनके अफेयर की खबरें आम रहीं. कहा तो यह भी जाता है कि डैनी करीब चार साल तक परवीन बाबी के साथ थे. हालांकि, उन्होंने सिक्किम की पूर्व रानी गावा डेनजोंग्पा से शादी की. डैनी और गावा के दो बच्चे हैं. इनमें एक बेटा रिंजिंग डेनजोंग्पा और एक बेटी पेमा डेनजोंग्पा हैं.