Danny Denzongpa Amitabh Bachchan Film: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक समय अपने शानदार अभिनय से बड़े-बड़े सितारों की चमक को फीका कर दिया था. कुछ एक्टर तो उनके साथ स्क्रीन शेयर करने से भी घबराने ही लगे थे कि बिग बी सारी लाइमलाइट बटोर लेंगे. इन्हीं में से एक थे डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa). जिन्होंने करीब 18 साल तक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्में नहीं कीं. इतना ही नहीं अमिताभ के साथ कई बड़ी फिल्मों के भी उन्हें ऑफर मिले जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. 


डैनी ने क्यों किया अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इंकार


डैनी डेंजोंगप्पा भी अपने समय के अच्छे एक्टर में से एक थे. अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया जो सुपर डूपर हिट साबित हुईं. 'अग्निपथ', 'हम', 'खुदा गवाह', 'कोहराम', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' जैसी फिल्मों में ये सितारे स्क्रीन शेयर करते दिखे और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया. अमिताभ बच्चन के साथ आगे काम ना करने के पीछे की वजह का भी डैनी डेंजोंगप्पा ने खुलासा किया था. 


फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में डैनी ने कहा था, 'मैं अमित जी के साथ काम करने से खुद को रोकता रहा. मुझे लगा कि ये बहुत बड़ा अभिनेता है, जिसे बेहतरीन भूमिकाएं मिलती हैं. अगर मैं उनके साथ एक ही फ्रेम में होता तो कोई मुझे नोटिस नहीं करता. अगर फिल्म हिट होती तो सारा श्रेय उन्हें जाता. लेकिन अगर यह फ्लॉप हुई तो नए आदमी को दोष दिया जाएगा. मैं मांजी (दिवंगत निर्देशक मनमोहन देसाई) को भी मना करता रहा, जिन्होंने मुझे 'मर्द' और 'कुली' सहित अमित जी के साथ चार फिल्में ऑफर की थीं.'


डैनी की शानदार फिल्में


डैनी ने 1972 में 'जरूरत' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पिछले कुछ दशकों में 'धुंध', '36 घंटे', 'बंदिश', 'धर्मात्मा', 'जीओ और जीने दो', 'धर्म और कानून', 'फकीरा', 'चोर मचाए शोर', 'देवता', 'कालीचरण' 'बुलंदी', 'अधिकार', 'जय हो', 'नाम शबाना', और 'मणिकर्णिका: झांसी की रानी' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. 


डैनी (Danny Denzongpa) को आखिरी बार सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित एडवेंचर ड्रामा फिल्म 'उंचाई' में देखा गया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका भी नजर आई थीं.


ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई आज, दिल्ली की कोर्ट पहुंचीं Jacqueline Fernandez