Dara Singh Birth Anniversary: दारा सिंह (Dara Singh) बेहतरीन रेसलर ही नहीं शानदार एक्टर भी थे. हिंदी सिनेमा में एंट्री मारने के बाद उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था. दारा सिंह का असली नाम दीदार सिंह रंधावा था और उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में धरमूचक नाम के गांव में 19 नवंबर, 1928 को हुआ था. उन्होंने आज से 71 साल पहले फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. आज दारा सिंह की बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनके फिल्मी करियर पर एक नजर डालते हैं.


रेसलिंग करियर में लड़ी थीं 500 कुश्तियां
6 फीट 2 इंच लंबे-चौड़े दारा सिंह ने अपने पूरे रेसलिंग करियर में 500 कुश्तियां लड़ी थीं और दिलचस्प बात ये है कि वह एक भी प्रतियोगिता नहीं हारे थे. वह अपने जमाने के वर्ल्ड फेमस फ्रीस्टाइल पहलवान रहे हैं. दारा सिंह ने 1959 में पूर्व विश्व चैम्पियन जार्ज गारडियान्का को हराकर कामनवेल्थ की विश्व चैम्पियनशिप जीती थी. 






साल 1952 में हिंदी सिनेमा में रखा कदम
दारा सिंह ने साल 1952 में फिल्म 'संगदिल' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इसमें हीरोइन मुमताज थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दारा ने मुमताज के साथ लगभग 16 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'मैं मां पंजाब दी' में लीड रोल निभाया था और फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया था. हिंदी के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी दारा सिंह ने अपनी धाक जमा ली थी. उन्होंने लगभग 7 पंजाबी फिल्मों का निर्देशन किया था.






इस शो से मिली सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी
साल 1962 में दारा सिंह ने बाबूभाई मिस्त्री की फिल्म 'किंग कॉन्ग' में काम किया. इसके अलावा वह 'सिकंदर ए आजम', 'वतन से दूर', 'दादा', 'रुस्तम ए बगदाद', 'शेर दिल' और 'राका' जैसी फिल्मों में नजर आए थे. लेकिन दारा सिंह को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी रामानंद सागर के शो 'रामायण' (1978) से मिली थी. उन्होंने शो में भगवान हनुमान का किरदार निभाया था. दारा सिंह ने भगवान हनुमान के किरदार में अपनी ऐसी अदाकारी दिखाई कि लोग कायल हो गए.


राजनीति में भी आजमाया अपना हाथ
खेल जगत और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के अलावा दारा सिंह (Dara Singh) ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया था. वह पहले स्पोर्ट्स पर्सन थे, जो राज्यसभा के लिए नॉमिनेट हुए थे. उन्होंने साल 2003 से लेकर 2009 तक बतौर राज्यसभा सदस्य अपनी सेवाएं दी थीं. आखिरी बार दारा सिंह ने 'जब वी मेट' (Jab We Met) फिल्म में काम किया था, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. बता दें कि 12 जुलाई, 2012 को उनका निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में इस हसीना ने मारी ऐसी एंट्री, Alia Bhatt-Katrina Kaif के छूट गए पसीने, दो फिल्मों ने छाप डाले 1450 करोड़