Dara Singh के निधन के बाद फैमिली पी रही थी 'शैंपेन', ये सब देखकर Amitabh Bachchan रह गए थे दंग, फिर सामने आई वजह
Dara Singh Demise: बॉलीवुड एक्टर दारा सिंह ऐसे दिग्गज अभिनेता थे जिनकी पर्सनैलिटी को आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया. उनके निधन पर एक ऐसी घटना हुई थी जिसका जिक्र उनके बेटे विंदु दारा सिंह ने किया.
![Dara Singh के निधन के बाद फैमिली पी रही थी 'शैंपेन', ये सब देखकर Amitabh Bachchan रह गए थे दंग, फिर सामने आई वजह dara singh family was popping champagne after his death Amitabh Bachchan was shocked to know the reason Dara Singh के निधन के बाद फैमिली पी रही थी 'शैंपेन', ये सब देखकर Amitabh Bachchan रह गए थे दंग, फिर सामने आई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/b1367b2aa1f720932673f99d00fa763a1709913493465950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dara Singh Demise: बॉलीवुड में कई ऐसे दिग्गज कलाकार रहे हैं जो अपने काम के जरिए दुनिया से जाने के बाद भी याद किए जाते हैं. उनमें से एक दारा सिंह भी हैं जिन्होंने ढेरों फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. दारा सिंह का निधन साल 2012 में हो गया था लेकिन उनके कुछ किरदार थे जिन्हें आज भी याद किया जाता है. एक खबर खूब सुर्खियों में है कि जब अमिताभ बच्चन दारा सिंह के निधन के बाद फैमिली से मिलने गए तो हैरान रह गए. खबर कुछ ऐसी है कि उस रात दारा सिंह की फैमली 'शैंपेन' पी रही थी.
टीवी पर 'हनुमान जी' का यादगार किरदार निभाने वाले दारा सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फैमिली ने ऐसा क्यों किया था. उस समय जब अमिताभ बच्चन आए तो उनका क्या रिएक्शन था?
दारा सिंह के निधन के बाद फैमिली ने पी थी 'शैंपेन'
12 जुलाई 2012 को दारा सिंह के निधन की खबर आई. 83 वर्ष की आयु में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. दारा सिंह अमतिाभ बच्चन के साथ कई फिल्में कर चुके थे और वो उनके अच्छे दोस्त भी थे. इसलिए दारा सिंह के निधन के बाद अमिताभ बच्चन उनकी फैमिली से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि दारा सिंह की फैमिली बैठकर 'शैंपेन' पी रही है. इस बात का जिक्र दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में किया है.
View this post on Instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ कनन ने विंदु दारा सिंह से उनके पिता और दिग्गज अभिनेता के निधन से जुड़ी कोई बात पूछी. इसके जवाब में विंदू दारा सिंह ने अमिताभ बच्चन से जुड़ी ये बात शेयर की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंदु दारा सिंह ने कहा, 'पापा कहते थे कि इंसान को हर पल खुशी के साथ जीना चाहिए. मौत से डरना नहीं चाहिए क्योंकि वो तो आनी ही है. इंसान को मौत पर शोक नहीं एन्जॉय करना चाहिए क्योंकि यही एक सच है.'
अमिताभ बच्चन को लेकर क्या बोले विंदू दारा सिंह?
विंदू दारा सिंह ने इसके आगे कहा, 'पापा ने कहा था कि जब भी वो दुनिया से जाएंगे तो उस समय कोई दुखी नहीं होगा. ज्यादा दिनों तक शोक नहीं मनाएगा. बल्कि फैमिली मिलकर बैठेगी और शैंपेन पिएगी. हमने ऐसा ही किया लेकिन उसी समय अमित जी आ गए और वो एक कदम पीछे जाने लगे क्योंकि वो हैरान हो गए थे.'
विंदू दारा सिंह ने इसी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'जैसा उनका रिएक्शन था कोई भी होता तो ऐसा ही करता. वो हमारी फैमिली को दिलासा देने आए थे और हम लोग शैंपेन पी रहे थे. बाद में मैं उनके पास गया और उन्हें लाते हुए पूरी बात बताई. अमित जी फिल्मों में कितना भी व्यस्त हों लेकिन किसी के बुरे समय में साथ खड़ा होना नहीं भूलते हैं. यही बात उनको सबसे अलग बनाती है.' बता दें, अमिताभ बच्चन और दारा सिंह ने 'मर्द' जैसी सुपरहिट फिल्म की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)