Vijay Varma On Boycott Bollywood And Cancel Culture: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड कर रहा है. यह 'बॉलीवुड बायकॉट' ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री को चिंता में भी डाल रहा है. हाल ही में आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन इसका शिकार बनी हैं. सोशल मीडिया पर इस समय हर दूसरी फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है. ऐसे में अब एक्टर विजय वर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.


हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म 'डार्लिंग्स' में विजय वर्मा (Vijay Varma) आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है, जिसके बाद से एक्टर लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा ने खुलासा किया कि फिल्म डार्लिंग्स को भी रिलीज से पहले बायकॉट कल्चर ((Boycott Bollywood Culture) का सामना करना पड़ा था. उनके मुताबिक, यह बेहद परेशान करने जैसा है. मैंने इसे समझने की कोशिश की, कि ऐसा क्यों हो रहा है मगर जवाब तक नहीं पहुंच सका.


एक्टर विजय वर्मा ने आगे कहा, पानी सिर से ऊपर जा रहा है. मुझे लगता है कि आपने 10 साल पहले अगर कुछ कहा था उससे उस समय में भले ही कुछ लोगों को आपत्ति हो सकती थी. यह उस वक्त का प्रचलित चलन हो सकता है, लेकिन अब यह और नहीं माना जाता. 


'अब नहीं किया जा सकता बायकॉट'
विजय वर्मा का कहना है कि, पुरानी बातों को लेकर सालों बाद आपको बायकॉट नहीं किया जा सकता. एक्टर ने एक उदाहरण देते हुए आगे कहा, 'मैं राजस्थान के एक घर में गया, वहां तेंदुए और बाघ के खाल लगे होते हैं. उस घर का जब भी निर्माण हुआ होगा, तो प्रदर्शन के लिए उस समय में मरे हुए जानवरों की खाल रखना आम बात थी. मगर अब हम यह समझ गए हैं कि जानवरों के लिए यह कितना खतरनाक और क्रूर है, लेकिन उस समय के लोग, जिन्होंने अपनी दीवार पर जानवरों की चार पीढ़ियों की खाल देखी है और खुद को कभी शिक्षित नहीं किया, क्या उन्हें हम रद्द कर सकते हैं?'


विजय वर्मा यहीं नहीं रुके.. उन्होंने आगे समझाते हुए कहा कि शिक्षा और समय को पकड़ना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन समय और रुझान इतनी तेज़ी से बदल रहे हैं. एक कॉमेडियन जिसने 10 साल पहले कुछ कहा होगा, क्या वो लाइनें वापस आकर उसके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है?.


बताते चलें कि फिल्म डार्लिंग्स में विजय ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. उन्होंने हमजा का ग्रे कैरेक्टर निभाया था. बात करें उनकी बाकी फिल्मों की तो वह जल्द ही करीना कपूर खान की 'डेवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स', सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' और 'मिजार्पुर 3' में नजर आने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- 'डॉक्टर्स ने दे दिया है जवाब, सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है... एहसान कुरैशी ने बताया राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट


Queen से Ramleela तक, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा कर Kareena Kapoor ने कर दी थी बड़ी गलती!