The Kashmir Files: इसराइली फिल्ममेकर के कमेंट पर भड़के एक्टर Darshan Kumar, बोले- 'फिल्म वल्गैरिटी पर नहीं रियलिटी पर है'
The Kashmir Files: इसराइली फिल्ममेकर नादेव लापिड के 'द कश्मीर फाइल्स' पर किए गए कमेंट पर फिल्म एक्टर दर्शन कुमार ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म वल्गैरिटी पर नहीं बल्कि रियलिटी पर है.
![The Kashmir Files: इसराइली फिल्ममेकर के कमेंट पर भड़के एक्टर Darshan Kumar, बोले- 'फिल्म वल्गैरिटी पर नहीं रियलिटी पर है' Darshan Kumar incensed by Israeli filmmaker Nadav Lapid comment on The Kashmir Files said film is not on vulgarity but on reality The Kashmir Files: इसराइली फिल्ममेकर के कमेंट पर भड़के एक्टर Darshan Kumar, बोले- 'फिल्म वल्गैरिटी पर नहीं रियलिटी पर है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/2c4f7ccf53d139d2eeb965d85d19136a1669686922720209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kashmir Files: आईएफएफआई 2022 (IFFI 2022) के जूरी हेड इजराइली फिल्म मेकर नादेव लापिड (Nadav Lapid) को सोमवार को फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर विवादित टिप्पणी की थी. वहीं अब नादेव लापिड को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लापिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक "प्रोपगेंडा, वल्गर फिल्म" कहा. उन्होंने ये भी कहा कि वह इस तरह के प्रेस्टिजियस फिल्म फेस्टिवल के कंपटीशन सेक्शन में फिल्म को देखकर "हैरान" थे.
लापिड का वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि फेस्टिवल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें लैपिड फिल्म की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. वहीं फेस्टिवल की पीआर टीम के सदस्यों में से एक ने भी एएनआई से पुष्टि की कि इजरायली फिल्म निर्माता ने क्लोजिंग सेरेमनी में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर कमेंट किया था.
फिल्म वल्गैरिटी पर नहीं बल्कि रियलिटी पर है
वहीं लापिड की टिप्पणी बहुतों को अच्छी नहीं लगी. 'द कश्मीर फाइल्स' में अहम रोल प्ले करने वाले एक्टर दर्शन कुमार ने भी लापिड के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, दर्शन ने कहा, "वे जो कुछ भी देखते और महसूस करते हैं, उस पर हर किसी की अपनी व्यक्तिगत राय होती है .... लेकिन इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें कश्मीरी पंडित समुदाय की वास्तविक दुर्दशा को दर्शाया गया है. जो अभी भी आतंकवाद के क्रूर कृत्यों के खिलाफ न्याय के लिए लड़ रहे हैं इसलिए यह फिल्म वल्गैरिटी पर नहीं बल्कि रियलिटी पर है."
कश्मीरी पंडितों की लाइफ पर बेस्ड है फिल्म
बता दे कि इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई, 'द कश्मीर फाइल्स' को 2022 के लिए आईएफएफआई के इंडियन पैनोरमा सेगमेंट के लिए लाइन-अप में लिस्टेड किया गया था. यह फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों की लाइफ पर बेस्ड है. यह एक सच्ची कहानी है, जो फर्स्ट जेनरेशन के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है.
ये भी पढ़ें:- 'द कश्मीर फ़ाइल्स अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्म है', IFFI 2022 में जूरी ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर दिया बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)