दर्शन रावल 'बारिश' पर एक और गाना लेकर आए , 'हवा बनके' को लेकर कही ये बात
सिंगर दर्शन रावल मानसून स्पेशल रेन ट्रैक के साथ फिर से लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. उनका कहना है कि बारिश के दौरान गाना रिलीज करना उनके लिए एक आदर्श बन गया है.
![दर्शन रावल 'बारिश' पर एक और गाना लेकर आए , 'हवा बनके' को लेकर कही ये बात Darshan Rawal launched his latest song based on rain दर्शन रावल 'बारिश' पर एक और गाना लेकर आए , 'हवा बनके' को लेकर कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/20153348/pjimage-89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगर दर्शन रावल मानसून स्पेशल रेन ट्रैक के साथ फिर से लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. उनका कहना है कि बारिश के दौरान गाना रिलीज करना उनके लिए एक आदर्श बन गया है. दर्शन ने 2015 से हर साल बारिश से संबंधित एक गाना जारी किया है. इस साल, वह 'हवा बनके' गाना लेकर आ रहे हैं.
दर्शन ने कहा, "बारिश के दौरान एक गाना जारी करना मेरे लिए एक आदर्श बन गया है. मेरे श्रोता इन गानों से प्यार करते हैं और मैं पिछले गीत को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं. 2015 के बाद से, यह मेरा पांचवां ट्रैक होगा जिसे मैंने मानसून के दौरान रिलीज किया है."
दर्शन ने इसके आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि श्रोता 'हवा बनके' को उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने मेरे पिछले गानों को दिया है. मैं आने वाले समय में और अधिक यादगार संगीत बनाने की उम्मीद करता हूं."
दर्शन ने बॉलीवुड में 'जब तुम सोचो', 'खींच मेरी फोटो', 'चोगाडा', 'कमरिया' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' जैसे गाने गाए हैं. इंडी म्यूजिक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 'हवा बनके' गाना जारी कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)