मां मुमताज की मौत की खबर पर बेटी तान्या माधवानी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज की बेटी तान्या माधवानी ने अपनी मां की मौत की खबरों का खंडन किया है. तान्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
मुंबई: सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह पर लगाम लगाते हुए उनकी बेटी तान्या माधवानी ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और लंदन में हैं. तान्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बेहद कमजोर करने वाली बात, दूसरी बार मेरी मां की मौत की अफवाह. वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिखती हैं. उन्होंने मुझे कहा कि उनके प्रशंसकों को उनके स्वस्थ होने की जानकारी दे दूं. ये अफवाह बकवास है."
इसके साथ ही एक वीडियो में तान्या ने कहा, "मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं. वह लंदन में हैं. उन्होंने आप सबको ढेर सारा प्यार भेजा है."
जाने-माने पत्रकार और ट्रेड एनलिस्ट कोमल नाहटा ने मुंबई एक अस्पताल में मुमताज की दिल का दौरा पड़ने की खबर को ट्वीट किया था. ऐसे में मुंबई के तमाम फिल्म पत्रकारों में इस खबर की पुष्टि करने को लेकर अफरा-तफरी सी मच गई थी.
एबीपी न्यूज़ ने मुमताज से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और लंदन में एंजॉय कर रही हैं. बता दें कि 71 साल की इस अभिनेत्री को 'दो रास्ते', 'बंधन', 'लोफर' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.
सास, बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड