Daughter's Day 2023: बॉलीवुड स्टार्स की ये 5 बेटियां, जिन्होंने अपने दम पर बनाई पहचान
Daughters Day 2023: आज पूरे देश में बेटी दिवस मनाया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसी स्टार किड हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
Daughter's Day 2023: कहते हैं जिन घरों मे बेटियां होती हैं, उस घर की रौनक कभी नहीं जाती... हमारे देश में बेटियां खुशियों का प्रतीक मानी जाती हैं. वहीं हर साल की तरह इस बार भी 24 सितंबर को पूरे देश में बेटी दिवस मनाया जा रहा है. अक्सर ये देखा गया है कि बेटियां परिवार की शोभा और मान होती हैं. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो, कई बड़े स्टार्स की बेटियां हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
इस लिस्ट में करीना कपूर खान, आलिया भट्ट से लेकर सारा अली खान तक का नाम शामिल है. तो आइए जानते हैं इनके अचीवमेंट के बारे में...
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की मशहूर फैमिली कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना ने 'जब वी मेट', 'बजरंगी भाईजान', 'सत्यग्रह' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ बेबो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं.
आलिया भट्ट
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने राजी, गंगूबाई, 'डियर जिंदगी', 'उड़ता पंजाब', 'हाईवे', 'गली बॉय' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी हैं. वहीं आज की तारीफ में हिंदी सिनेमा में उनके नाम का डंका बजता है.
सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से अपने करियर की शुरुआत की थी. पटौदी खानदान की लाडली होने के बावजूद भी सारा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. एक बार कपिल शर्मा के शो पर रोहित शेट्टी ने एक्ट्रेस को लेकर खुलासा किया था कि वह बिना घर पर बताए उनके पास काम मांगने के लिए आई थीं. तब वह हैरान हो गए थे कि पटौदी खानदान की बेटी होने के बावजूद भी सारा खुद काम मांगने के लिए आई हैं.
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने साल 2020 में तीन पत्ती से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद श्रद्धा ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके खाते में 'स्त्री', 'छिछोरे', 'बाघी', 'साहो' सहित कई हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं
सोनम कपूर
अनिल कपूर की लाडली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशन क्वीन कहा जाता है. कई लग्जरी ब्रांड्स की एंबेसडर और कई जाने-माने फैशन डिजाइनर के लिए सोनम कपूर शो-स्टॉपर भी रही चुकी हैं. वहीं सोनम ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना पाई हैं. फिल्म 'निरजा' के लिए सोनम को बेस्ट राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है.