फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने दूसरे वीकेंड में कुल 27 करोड़ की कमाई है. जिसे मिलाने के बाद फिल्म की कुल कमाई 166 करोड़ तक पहुंच गई है. अगर डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार करीब 5.85 करोड़, शनिवार को 9.15 करोड़ और रविवार को 12 करोड़ रुपए की कमाई की है. तीनों दिन की कमाई मिलाएं तो फिल्म ने दूसरे वीकेंड में कुल 27 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है.
2.0 Audience Movie Review: थलाइवा की एंट्री पर बेकाबू फैंस थिएटर में करने लगे डांस, देखें
फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक करीब 620 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने भारत में अब तक नेट 365 करोड़ और ग्रॉस 455 करोड़ रुपए कमाए हैं. साथ ही फिल्म ने ओवरसीज में ग्रॉस 135 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस हिसाब से ग्रॉस भारतीय और ग्रॉस ओवरसीज की कमाई मिलाकर फिल्म की अब तक ग्रॉस 620 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
cvxvc
xcxcv
बता दें कि '2.0' में रजनीकांत तीन अलग-अलग अवतारों में हैं. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म है और इसमें वह खलनायक की भूमिका में हैं, जो 550 करोड़ रुपये के बजट में बनी हैं. फिल्म में रजनीकांत एक वैज्ञानिक और एक रोबोट की भूमिका में हैं.