एक्सप्लोरर
Advertisement
Box Office: रिलीज के दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई 'कलंक', कमाए बस इतने करोड़
Kalank Box Office Collection : फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई. ऐसा माना जा रहा है क्योंकि रिलीज का दूसरा दिन वर्किंग डे था शायद इसलिए फिल्म की कमाई में इतनी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले लगभग आधी कमाई की है.
Kalank Box Office Collection : वरुण धवन और आलिया भट्ट की मचअवेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज भी हो चुकी है और दर्शकों को पसंद भी आ रही है. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन बंपर कमाई की लेकिन दूसरे ही दिन ये बॉक्स ऑफिस पर जरा डगमागती नजर आई.
फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई. ऐसा माना जा रहा है क्योंकि रिलीज का दूसरा दिन वर्किंग डे था शायद इसलिए फिल्म की कमाई में इतनी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले लगभग आधी कमाई की है.
जहां रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 21.60 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई की थी, वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 11.45 करोड़ रुपए की कमाई की है. दोनों दिनों की कमाई मिलाकर फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दो दिनों में कुल 33.05 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
Kalank Public Review: क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी वरुण-आलिया की फिल्म
उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज के तीसरे दिन 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और गुड फ्राइडे की छुट्टी का लाभ उसे मिल सकता है. आपको बता दें कि फिल्म की कुल लागत 150 करोड़ रुपए है. पहले फिल्म की लागत को लेकर अलग-अलग कयास लगा जा रहे थे लेकिन अब फिल्म की टीम की ओर से इसके आंकड़े जारी कर दिए हैं.
देश की ही तरह फिल्म को ओवरसीज में भी अच्छी ओपनिंग मिली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन नॉर्थ अमेरिका, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और यूके में अच्छी कमाई की है. पहले दिन की कमाई के साथ आलिया और वरुण की फिल्म ओवरसीज में भी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म 'कलंक' को लेकर संजय दत्त से ABP न्यूज ने की खास बातचीत, देखें पूरा इंटरव्यू#Kalank has a fall on Day 2... A decline was on the cards, but the drop is much higher than expected... Will be interesting to see how it fares on Day 3 [#GoodFriday]... Wed 21.60 cr, Thu 11.45 cr. Total: ₹ 33.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2019
इस फिल्म को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म को 5300 स्क्रीन्स दी गई हैं. ये फिल्म वरुण और आलिया दोनों की अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही साल 2019 में इतनी स्क्रीन्स किसी दूसरी फिल्म को नहीं मिली है. 2019 में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म 'कलंक' है. Kalank Movie Review: इश्क के 'कलंक' से तबाह हुई जिंदगियों की दर्द भरी दास्तां है फिल्म फिल्म को शुक्रवार की जगह बुधवार को रिलीज किया गया. बुधवार को महावीर जयंती की छुट्टी थी. इसके साथ ही इस शुक्रवार को गुड फ्राइडे की भी छुट्टी है. ओपनिंग के साथ ही फिल्म को दो छुट्टी मिल रही है. जिसका निश्चित तौर पर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिलने वाला है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 5 में से तीन स्टार दिए हैं. यहां पढ़े 'कलंक' का पूरा रिव्यू.A midweek release [Wed], #Kalank opens well #Overseas... Wed total: $ 740k [₹ 5.14 cr]... North America: $ 270k UK: £ 141k Middle East: $ 115k Australia: A$ 128k, biggest opener of 2019
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement