फिल्म ने 6.76 करोड़ की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने बढ़त हासिल करते हुए करीब 7.96 करोड़ रुपए की कमाई की है. पहले दो दिन की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म दो दिनों में करीब 14.72 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने 17.75 प्रतिशत ग्रोथ की है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की बढ़त तीसरे दिन भी जारी रह सकती है.
'बत्ती गुल मीटर चालू' की कहानी
फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक शहर पर बेस्ड है. जिसमें बिजली की समस्या से वहां के लोगों को दो चार हानो पड़ता है. इस कहानी में मोड़ तब आता है पावर कट के बावजूद बिजली का भारी भरकम बिल बिजली कंपनियों द्वारा थोप दिया जाता है. बिजली कंपनियों की इसी गड़बड़ी का हरजाना आम आदमी को किस हद तक भरना पड़ता है, फिल्म इसी पर ध्यान खींचने की कोशिश करती है.
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ यामी गौतम भी दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म को श्रीनारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है वहीं भूषण कुमार ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.