फिल्म की कमाई का सिलसिला आगे भी यू हीं जारी रहा है. फिल्म ने दूसरे दिन बढ़त हासिल करते हुए 13 करोड़ 39 लाख की कमाई की थी. वहीं, तीसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन और बढ़त हासिल करते हुए 14.74 करोड़ की कमाई की थी. इस प्रकार फिल्म ने पहले वीकेंड में 38.54 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
वहीं, फिल्म ने चौथे दिन सोमवार होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और करीब 6.19 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन यानी मंगलवार को भी अच्छी कमाई की. फिल्म ने मंगलवार को 6.10 करोड़ की कमाई की और इस हिसाब से फिल्म ने 5 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने 50.83 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
क्रिटिक्स को पसंद आई फिल्म...
जाने माने फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने इस फिल्म को पांच में से तीन रेटिंग दी है. उन्होंने अपने रिव्यू में बताया है, ''फिल्म जब शुरु होती है तो नएपन का एहसास होता है. लेकिन जैसे जैसे आगे बढ़ती है, फिल्मों के नैतिकता और दायरें धंसती शुरू हो जाती है. एक अच्छे प्रॉमिस के साथ शुरु हुई फिल्म आखिर तक आते आते साधारण फिल्म बनकर रह जाती है.'
फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने इस फिल्म को शानदार बताते हुए पांच में से चार स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म इंटरटेन करती है. डायरेक्टर ने इस फिल्म में रिलेशनशिप को लेकर नया ट्विस्ट दिया है.