फिल्म ने पहले दिन 20.25 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी और फिल्म ने कुल 18 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन कमाई में बढ़त हासिल करते हुए 25 करोड़ रुपए की कमाई की और रविवार को रिकॉर्ड कमाई करते हुए फिल्म ने 34 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
शुरू हुई GOOD NEWS की शूटिंग, अक्षय ने कहा- ये तो आज की सबसे अच्छी न्यूज
इसके बाद सोमवार और मंगलवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म ने सोमवार और मंगलवार को क्रमश: 13.75 करोड़ रुपए और 11.50 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से अगर शुरुआती 6 दिनों की कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक करीब 122.50 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
'2.0' में रजनीकांत तीन अलग-अलग अवतारों में हैं. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म है और इसमें वह खलनायक की भूमिका में हैं, जो 550 करोड़ रुपये के बजट में बनी हैं. फिल्म में रजनीकांत एक वैज्ञानिक और एक रोबोट की भूमिका में हैं.
अक्षय और रजनीकांत की ‘2.0’ का कमाल, पहले वीकेंड में कमाई 400 करोड़ के पार