DDLJ के इस सीन को करने से हिचकिचा रही थीं काजोल, आदित्य के मनाने पर भरी थी हामी….लड़कियां आज भी करती हैं कॉपी
राज और सिमरन की इस लव स्टोरी ने सिर्फ 90 के दशक में ही धूम नहीं मचाई बल्कि आज की पीढ़ी भी इस फिल्म से सीख लेती है. आज भी लड़के लड़की को इम्प्रेस करने के लिए इस फिल्म से टिप्स लेते हैं. शाहरुख और काजोल की ये फिल्म उस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने दर्शकों के दिलों में ज़बरदस्त जगह बनाई.
![DDLJ के इस सीन को करने से हिचकिचा रही थीं काजोल, आदित्य के मनाने पर भरी थी हामी….लड़कियां आज भी करती हैं कॉपी DDLJ 25 Years complete kajol was hesitant to do towel scene of dilwale dulhaniya le Jaenge DDLJ के इस सीन को करने से हिचकिचा रही थीं काजोल, आदित्य के मनाने पर भरी थी हामी….लड़कियां आज भी करती हैं कॉपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/20182442/25-Year-of-DDLJ-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्मों में शामिल है DDLJ
20 अक्टूबर 1995 को रिलीज़ हुई 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'(Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) बॉलीवुड की टॉप 5 रोमांटिक फिल्मों में से एक है. राज और सिमरन की इस लव स्टोरी ने सिर्फ 90 के दशक में ही धूम नहीं मचाई बल्कि आज की पीढ़ी भी इस फिल्म से सीख लेती है. आज भी लड़के लड़की को इम्प्रेस करने के लिए इस फिल्म से टिप्स लेते हैं. शाहरुख(Shahrukh Khan) और काजोल(Kajol) की ये फिल्म उस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने दर्शकों के दिलों में ज़बरदस्त जगह बनाई. फिल्म की कहानी, गाने, डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर हैं…चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प और रोचक बातें, जो शायद अब तक आप नहीं जानते होंगे.
ये कलाकार करना चाहता था अमरीश पुरी वाला रोल
DDLJ में अमरीश पुरी का रोल शुरुआत से लेकर अंत तक था और काफी अहम भी. इसीलिए ये रोल अनुपम खेर भी करना चाहते थे और उन्होंने अपनी दिली इच्छा निर्देशक आदित्य चोपड़ा से ज़ाहिर भी की थी. लेकिन आदित्य को लगता था कि अमरीश पुरी से बेहतर वो रोल कोई और कर ही नहीं सकता.
इस सीन की शूटिंग में हिचकिचा रही थीं काजोल
काजोल ने इस फिल्म में सिमरन का रोल प्ले किया था और ये नाम उनकी पहचान बन चुका है. उन्होंने शानदार किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के एक सीन को शूट करते हुए उन्हें काफी हिचकिचाहट हो रही थी? वो सीन था…’मेरे ख्वाबों में जो आए’ गाने में टॉवल डांस. इस सीन में काजोल ने तौलिए में डांस कर सभी को हैरान कर दिया था. उन्हें इसके लिए काफी तारीफ भी मिली थी. लेकिन पहले वो इस सीन को करने से इंकार कर चुकी थीं और इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी. लेकिन निर्देशक आदित्य चोपड़ा के बार बार समझाने पर और कॉन्फिडेंस में लेने के बाद ये सीन शूट हुआ. जो सभी को पसंद भी आया. आज भी लड़कियां काजोल के इस स्टाइल को कॉपी करती हैं.
23 बार रिजेक्ट हुआ था ये गाना
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का गाना 'मेरे ख्वाबों में जो आए'….आज भी लोगों का फेवरेट है. लेकिन इस गाने को लिखने में आनंद बख्शी तक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. कहा जाता है कि फाइनल होने से पहले इसे 23 बार रिजेक्ट किया गया और फिर जब ये फाइनल हुआ तो इसने धूम मचा दी. फिल्म का यही गाना सबसे पहले रिकॉर्ड किया गया था.
पहले टॉम क्रूज़ को हीरो लेना चाहते थे आदित्य
ये बात शायद बेहद ही कम लोग जानते होंगे कि फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा पहले टॉम क्रूज़ को बतौर हीरो साइन करना चाहते थे लेकिन यश चोपड़ा ने उन्हें ऐसा करने से रोका और शाहरुख के नाम का सुझाव दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)