De De Pyaar De Critics Review: आज  सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज हो गई है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू अहम भूमिका में हैं. फिल्म में आलोक नाथ भी हैं. इस वजह से ये फिल्म विवादों में भी रह चुकी है. इसका निर्देशन आकिव अली ने किया है. इस फिल्म को सकारात्मक रिव्यू मिला है. सोशल मीडिया पर लोग अच्छा रिव्यू दे रहे हैं. आपको बताते हैं कि इस फिल्म को समीक्षकों ने कैसा बताया है और क्या रेटिंग दी है.


जाने माने फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने इस फिल्म को पांच में से  तीन रेटिंग दी है. उन्होंने अपने रिव्यू में बताया है, ''फिल्म जब शुरु होती है तो नएपन का एहसास होता है. लेकिन जैसे जैसे आगे बढ़ती है, फिल्मों के नैतिकता और दायरें धंसती शुरु हो जाती है. एक अच्छे प्रॉमिस के साथ शुरु हुई फिल्म आखिर तक आते आते साधारण फिल्म बनकर रह जाती है.'



फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने इस फिल्म को शानदार बताते हुए पांच में से चार स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म इंटरटेन करती है. डायरेक्टर ने इस फिल्म में रिलेशनशिप को लेकर नया ट्विस्ट दिया है.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में शुभ्रा गुप्ता ने पांच से 2.5 स्टार देते हुए लिखा है कि फिल्म सेकेंड हाफ में स्टीरियोटाइप हो जाती है.



एनडीटीवी ने इस फिल्म को निराशाजनक बताया है. नरेंद्र सैनी ने लिखा है, ''बॉलीवुड ऐज गैप जैसे बोल्ड विषयों पर फिल्म बनाने के लिए अभी मैच्योर नहीं हो सका है. 'दे दे प्यार दे को देखते हुए जेहन में पहली बात यही कौंधती है.''


हिंदुस्तान टाइम्स में इस फिल्म को पांच में 2.5 स्टार देते हुए राजा सेन ने लिखा है कि ये इसमें अजय देवगन ने अपना बेस्ट दिया है और तब्बू फिल्म की जान हैं.