नई दिल्ली: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म की वजह से पीएम मोदी बायोपिक और इंडियाज मोस्ट वांटेड का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नुकसान हुआ है. पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि ये फिल्म नौ दिनों में 64 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा है कि ये फिल्म दूसरे वीकेंड पर भी अच्छी कमाई कर सकती है. इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.58 करोड़ की कमाई की है.
आपको बता दें कि इस फिल्म की वजह से इसी हफ्ते रिलीज हुई 'पीएम मोदी बायोपिक' और अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' का काफी नुकसान हुआ है. ये दोनों फिल्में इसके आगे फीकी पड़ गई हैं. पीएम मोदी बायोपिक ने पहले दिन 2.80 करोड़ और इंडियाज मोस्ट वांटेड ने 2.10 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार के आंकड़े देखते हुए ये कहा जा सकता है कि दे दे प्यार दे इस वीकेंड भी इन दोनों फिल्मों की कमाई में बड़ा रोड़ा बन सकती है.
फिल्म के बारे में...
'दे दे प्यार दे' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें कई ट्विस्ट हैं. जहां अजय देवगन एक अधेड़ उम्र के तलाकशुदा व्यक्ति के किरदार में हैं, लेकिन अपनी उम्र से लगभग आधी उम्र की महिला के प्यार में पड़ जाते हैं. उसके बाद फिल्म में एक लव ट्राइएंगल भी आता है. फिल्म को भूषण कुमार और लव रंजन ने लिखा है, जबकि निर्देशन अकीव अली ने किया है.