Deadpool and Wolverine BO Collection Day 2: बॉलीवुड और साउथ मिलकर भी नहीं कर पा रहे 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का सामना, काट दिया बवाल
Deadpool and Wolverine BO Collection Day 2: डेडपूल और वुल्वरीन दोनों ने मिलकर इंडिया में ऐसा हंगामा काट दिया है कि धनुष और विक्की कौशल मिलकर भी सामना नहीं कर पा रहे हैं.जानें दो दिनों की फिल्म की कमाई
![Deadpool and Wolverine BO Collection Day 2: बॉलीवुड और साउथ मिलकर भी नहीं कर पा रहे 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का सामना, काट दिया बवाल Deadpool and Wolverine BO Collection Day 2 ryan reynolds hugh hugh jackman film creates history Deadpool and Wolverine BO Collection Day 2: बॉलीवुड और साउथ मिलकर भी नहीं कर पा रहे 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का सामना, काट दिया बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/65602f186b3468d6971a883ccdcf8bbb1722084013830920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deadpool and Wolverine BO Collection Day 2: मार्वल की पिछली फिल्में और सीरीज का हाल कुछ खास अच्छा नहीं था. दर्शकों को न तो 'शी हल्क' जैसा शो कुछ खास भाया और न ही 'एटर्नल्स'जैसी फिल्म. बातें तो यहां तक शुरू हो चुकी थीं कि मार्वल के दिन जा चुके हैं. लेकिन डेडपूल और वुल्वरीन की जोड़ी ने आकर मार्वल को अपने कंधों पर संभाल लिया.
26 जुलाई को रिलीज हुई 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को दर्शकों ने खूब सराहा. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को एक बेहतरीन एंटरटेनर बताया है. यही वजह है कि फिल्म ने इंडिया में पहले दिन की कमाई में रिकॉर्ड बना दिया है. तो चलिए जानते हैं कि डेडपूल और वुल्वरीन की जोड़ी ने कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं और कौन से तोड़े हैं. इसके अलावा, फिल्म ने दूसरे दिन अब तक कितनी कमाई कर ली है. ये भी जानते हैं.
View this post on Instagram
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का कलेक्शन
रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी को दर्शकों के बीच पसंद किया जा रहा है. सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई कर बंपर ओपनिंग ली है. वहीं फिल्म के दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. फिल्म ने शाम 10:40 तक 22.50 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की टोटल कमाई 43.50 करोड़ हो चुकी है.
फिल्म ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ कमाए हैं, जो कोरोना महामारी के बाद भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म की सबसे ज्यादा ओपनिंग है.हाल में ही रिलीज हुई 'बैड न्यूज' की ओपनिंग डे कमाई 8.3 करोड़ रुपये हुई थी तो वहीं इसी हफ्ते रिलीज हुई 'रायन' का ओपनिंग डे कलेक्शन 13.65 करोड़ रुपये रहा. यानी 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' की पहले दिन की कमाई दो बड़ी भारतीय फिल्मों की पहले दिन की टोटल कमाई के बराबर है.
#DeadpoolAndWolverine takes a flying start across #India, eclipsing the biz of all #Hindi films... One of the biggest starts for a #Hollywood film in #India, post pandemic... Expect a power-packed weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2024
[Week 1] Fri ₹ 21 cr. #India biz. All versions. Nett BOC. #Boxoffice pic.twitter.com/ITfdIRlq3L
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ स्टार कास्ट
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ह्यू जैकमैन लोगन का किरदार निभा रहे हैं. उनकी वापसी से फिल्म को फायदा मिला है. रयान रेनॉल्ड्स को डेडपूल के किरदार में फिर से देखा गया है. इसके अलावा एम्मा कोरिन, मोरेना बैकारिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उग्गम्स, आरोन स्टैनफोर्ड और मैथ्यू मैकफैडेन ने भी अहम रोल प्ले किया है. बता दें कि ये फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 34वीं फिल्म है और डेडपूल (2016) और डेडपूल 2 (2018) की तीसरी इंस्टॉलमेंट है.
और पढ़ें: 'पटना की परी' बनकर Akshara Singh ने मचाया धमाल, लटके-झटकों ने फैंस को किया इंप्रेस, आपने देखा क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)