Deadpool & Wolverine Box Office Collection Day 10: हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का जलवा जारी है. 26 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई मार्वल यूनिवर्स की ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार कमाई कर रही है. 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और फिल्म अपने हर दिन के कलेक्शन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है.


सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डालें तो दूसरे शनिवार भी फिल्म की कमाई शानदार रही थी. फिल्म ने भारत में 7.5 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब संडे कलेक्शन में भी फिल्म अच्छा बिजनेस करती दिख रही है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म रात 10 बजे तक 7.54 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 109.19 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, फाइनल आंकड़े आने पर कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है.






2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग हॉलीवुड फिल्म बनी
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' अपने पहले दिन के कलेक्शन के साथ साल 2024 की बेस्ट ओपनर बन गई थी. अब अपने 10 दिनों के बिजनेस के साथ फिल्म भारत में साल 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' इस साल रिलीज हुई 'गॉडजिला X कॉन्ग- द न्यू एम्पायर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 


'गॉडजिला X कॉन्ग- द न्यू एम्पायर' को पछाड़ा
'गॉडजिला X कॉन्ग- द न्यू एम्पायर' 29 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 106.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. लेकिन अब 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने अपने सेकेंड संडे कलेक्शन में इसे मात दे दी है.


चार भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' चार भाषाओं- इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. फिल्म को शॉन लेवी ने डारेक्ट किया है जिसमें रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन लीड रोल में हैं. इसके अलावा एम्मा कोरिन, मैथ्यू मैकफैडेन और मोरेना बैकारिन अहम भूमिकाओं में हैं.


ये भी पढ़ें: सना मकबूल कब करने वाली हैं शादी? बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने खोल दिया राज