Deadpool and Wolverine BO Collection Day 3: एमसीयू की जिस फिल्म का दुनियाभर में महीनों से इंतजार हो रहा था वो फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रयान रेयनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन से सजी फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने आते ही धमाका भी मचा दिया है.


फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कई भारतीय फिल्मों को भी मात दे दी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म साल 2024 की बेस्ट ओवर फिल्म बन गई है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन 21 करोड़ का धांसू कलेक्शन करके अपनी धाक जमा दी है. 






'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का तीन दिनों का कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 22.65 करोड़ कमाए. वहीं अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. फिल्म ने तीसरे दिन 10:30 बजे तक 22.50 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की टोटल कमाई 66.15 करोड़ हो चुकी है.


बता दें कि पोस्ट कोविड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में भी डेडपूल की ये फिल्म शामिल हो चुकी है. ओपनिंग के मामले में भी इस फिल्म ने कोरोना महामारी के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.


'डेडपूल एंड वूल्वरिन' के सामने 'कल्कि', 'बैड न्यूज' और 'रायन' भी फेल
फिल्म के साथ धनुष की रायन भी रिलीज हुई है. लेकिन ओपनिंग से लेकर हर दिन की कमाई तक रायन की कमाई डेडपूल के सामने कमजोर ही साबित हुई. हालांकि, फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है लेकिन डेडपूल 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.


इसके अलावा, कल्कि को रिलीज हुई पूरा एक महीना हो चुका है तो उसकी कमाई पहले ही 1 से 2 करोड़ के बीच आकर ठहर चुकी है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' भी मुश्किल से 3 करोड़ के आसपास जाकर ठहर जा रही है.  इस लिहाज से डेडपूल वाली फिल्म इन सभी भारतीय फिल्मों पर भारी पड़ती दिख रही है.


'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का बजट और स्टारकास्ट
फिल्म को इंडिया में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है. फिल्म के बजट की बात करें तो ये एमसीयू की एक बिग बजट फिल्म है जिसमें मार्वल ने 16 अरब से ज्यादा खर्च कर दिए हैं. फिल्म का डायरेक्शन शॉन लेवी ने किया है.


फिल्म में डेडपूल का किरदार हमेशा की तरह रयान रेनॉल्ड्स ने निभाया है. तो वहीं लोगन के तौर पर ह्यू जैकमैन ने फिर से मार्वल में वापसी की है. बता दें कि लोगन का किरदार मारा जा चुका था. लेकिन मल्टीवर्स के ताने-बाने में बुनी गई इस फिल्म में ह्यू जैकमैन के किरदार की फिर से दूसरे यूनिवर्स से वापसी करा ली गई है.


और पढ़ें: 'पटना की परी' बनकर Akshara Singh ने मचाया धमाल, लटके-झटकों ने फैंस को किया इंप्रेस, आपने देखा क्या?