Deadpool & Wolverine BO Collection Day 7: रायन रेनॉलड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन को भारत में जमकर पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 65.95 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसके अलावा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ रिकॉर्ड्स बना लिए हैं.
एमसीयू की इस फिल्म की कमाई भारत के अलावा विदेशों में भी जारी है. फिल्म का पहला हफ्ता तो ठीकठाक गुजरा है और दूसरे हफ्ते में भी धुआंधार कमाई जारी है. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितने रिकॉर्ड्स कायम किए और सातवें दिन का कलेक्शन कैसा रहा है.
डेडपूल एंड वुल्वरीन का सातवें दिन का कलेक्शन
शॉन लेवी के निर्देशन में बनी डेडपूल एंड वुल्वरीन ने भारत में ओपनिंग डे पर 21 करोड़ का कलेक्शन किया था. सैकनिल्क की मानें तो आज रात 10:30 बजे तक डेडपूल एंड वुल्वरीन ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस फिल्म की कुल कमाई 89.65 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें बदलाव संभव है.
वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे के अलावा दूसरे दिन 22.65 करोड़, तीसरे दिन 22.3 करोड़, चौथे दिन 6.75 करोड़, पांचवें दिन 6.3 करोड़ और छठे दिन 5.65 करोड़ की कमाई की है.
डेडपूल एंड वुल्वरीन ने तोड़े ये रिकॉर्ड
डेडपूल एंड वुल्वरीन बहुत जल्द गॉडजिला वर्सेज कांग: द न्यू एंपायर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. इसके अलावा यह फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनने वाली है. इसके अलावा यह फिल्म कल्कि 2898 एडी का रिकॉर्ड तोड़ने में तो अभी काफी दूर है, क्योंकि सात दिनों में कल्कि ने 370.2 करोड़ कमा लिए थे.
बता दें कि यह फिल्म डेडपूल 1 का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर चुकी है. डेडपूल 1 का लाइफटाइम कलेक्शन 40.79 करोड़ और फिल्म ने डेडपूल 2 का भी लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है, जो कि 69.94 करोड़ रहा.
दुनियाभर में जलवा
डेडपूल एंड वुल्वरीन के सामने इस वक्त कोई भी बड़ी फिल्म नहीं है, जो कि इसको टक्कर दे सके. सिनेमाघरो में इस वक्त विक्की कौशल की बैड न्यूज लगी हुई है. इसके अलावा कल औरों में कहां दम था और जाहन्वी कपूर की उलझ रिलीज हो रही है. ये दोनों फिल्में एडवांस बुकिंग में ही फेल हो चुकी हैं, ऐसे में इनसे टक्कर मिलना भी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन पर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने क्यों तान दी तलवार? खुद एक्टर ने बताई वजह