Deadpool and Wolverine Box Office Day 1: इन दिनों थिएटर में बैड न्यूज, कल्कि 2898 एडी और सरफिरा जैसी फिल्में लगी हैं. बैड न्यूज और कल्कि को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, सरफिरा चल नहीं पाई है. इसी बीच अब इंडियन फिल्मों के टक्कर देने के लिए हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म आ रही है. 


डेडपूल और वूल्वरिन के बिके इतने टिकट


ह्यू जैकमैन की डेडपूल और वूल्वरिन (Deadpool and Wolverine) 26 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है और फिल्म कई रिकॉर्ड भी ब्रेक कर सकती है. कोईमोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के 1.25 लाख टिकट बिक गए हैं.


अभी रिलीज के दो दिन और बचे हैं और खबरें हैं कि 1.65-1.75 लाख टिकट और बिक सकते हैं. इसी के साथ फिल्म से भारत में 15 से 20 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीदें हैं. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) ऊपर-नीचे भी हो सकता है क्योंकि लंबे अरसे से थिएटर में कोई सुपरहीरो फिल्म नहीं लगी है. उम्मीदें हैं कि फैंस सुपरहीरो फिल्में देखने के लिए एक्साइटेड होंगे. 






इन फिल्मों ने की ओपनिंग पर ये कमाई


बता दें कि अगर फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस करती है तो भारत में इस साल रिलीज हुई फिल्मों में तीसरे नंबर पर होगी. क्योंकि अभी तक सिर्फ दो फिल्में फाइटर और कल्कि 2898 एडी ही अपनिंग डे पर 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई हैं.


वहीं अगर फिल्म सिर्फ 15 करोड़ ही क्रॉस करती है तो इस लिस्ट में शैतान (15.21 करोड़) का नाम और एड हो जाता है. फिलहाल डैडपूल और वूल्वरिन का फोकस अजय देवगन की शैतान को पीछे छोड़ने और इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाने पर होना चाहिए. अब देखना होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है.


बता दें कि फिल्म को Shawn Levy ने डायरेकट किया है. फिल्म में ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman), रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynold), एमा कोरिन और Leslie Uggams जैसे स्टार्स हैं.


ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan का होगा Grey Divorce? क्या होता है ग्रे तलाक?