Deadpool & Wolverine Bo Collection Day 3: साल 2024 में दुनियाभर के दर्शकों को जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार था वो थी 'डेडपूल एंड वुल्वरिन'. हॉलीवुड की ये फिल्म 26 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई है. ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने बड़ा धमाका किया था. जबकि ओपनिंग वीकेंड में भी फिल्म ने खूब नोट छापे हैं.


'डेडपूल एंड वुल्वरिन' ने लास्ट वीक में शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज देखते ही बन रहा है. फैंस की दीवानगी का अंदाजा इसकी कमाई से भी लगाया जा सकता है. ये फिल्म भारत में भी तगड़ी कमाई कर रही है.


2024 में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी




'डेडपूल एंड वुल्वरिन' में अहम रोल में रेयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन नजर आ रहे हैं. दोनों ने फिल्म में जान फूंक दी है. रेयान और ह्यू की एक्टिंग ने लोगों का ध्यान फिर से खींचा है. मार्वल यूनिवर्स की इस फिल्म ने महज तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 3650 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भारत में भी इसकी बंपर कमाई हो रही है.


इंडिया में 3 दिन में कमाए 83.28 करोड़ करोड़ रुपये 


भारतीय फैंस के बीच भी इस हॉलीवुड फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म ने इंडिया में ओपनिंग डे पर 27.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़ते हुए 29.26 करोड़ रुपये हो गया. दो दिनों में टोटल कलेक्शन 56.36 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं तीसरे दिन इंडिया में इस फिल्म की कमाई करीब 27 करोड़ रुपये रही. इस हिसाब से फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 


'कल्कि 2898 एडी' (हिंदी वर्जन) और 'फाइटर' से रह गई पीछे


दुनियाभर में ओपनिंग वीकेंड पर साढ़े तीन अरब रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' फर्स्ट वीकेंड में कमाई के मामले में 'कल्कि 2898 एडी' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' से पीछे रह गई है. 27 जून को रिलीज हुई प्रभास और दीपिका पादुकोण की 'कल्कि 2898 एडी' के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग वीकेंड पर 112 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि ऋतिक रोशन की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' ने ओपनिंग वीकेंड पर 123 करोड़ रुपये बटोरे थे. 


यह भी पढ़ें: कभी आर्मी में रहे, बॉडीबिल्डर से बने सुपरस्टार, फिर मिला गवर्नर का पद, कौन हैं ये एक्टर?