Deadpool And Wolverine Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड एक अरब के पार हुई 'डेडपूल एंड वूल्वरिन', फिल्म के नाम हुआ अब ये रिकॉर्ड
Deadpool And Wolverine Worldwide Collection: 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने वर्ल्डवाइड 1 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. अगर फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो ये 'इनसाइड आउट 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
![Deadpool And Wolverine Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड एक अरब के पार हुई 'डेडपूल एंड वूल्वरिन', फिल्म के नाम हुआ अब ये रिकॉर्ड Deadpool And Wolverine Worldwide Collection film hits one billion globally became second highest grossing film 2024 Deadpool And Wolverine Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड एक अरब के पार हुई 'डेडपूल एंड वूल्वरिन', फिल्म के नाम हुआ अब ये रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/8e9b82c98b530740c45550cbc0f9f8ec1723352046172646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deadpool And Wolverine Worldwide Collection: 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर लिया है. 26 जुलाई, 2024 को रिलीज हुई मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म ने अपने 16 दिनों की कमाई के साथ अब नया रिकॉर्ड बना लिया है. 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने वर्ल्डवाइड 1 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है.
ई-टाइम्स ने रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा है कि 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने दूसरी ऐसी कॉमिक बुक फिल्म है जिसने दुनिया भर में 1 अरब से ज्यादा कमाई की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने अपने नाम किया था. टॉम हॉलैंड की ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी.
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने पार किया 1 अरब का आंकड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने 925 डॉलर मिलियन की कमाई के साथ तीसरे वीकेंड में एंट्री ली थी. अब संडे तक आते-आते रयान रेनॉल्ड्स और ह्यूग जैकमैन की फिल्म का कलेक्शन 1.03 अरब पहुंच गया है. अपने इसी शानदार कलेक्शन के साथ 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले डिज्नी की 'इनसाइड आउट 2' ने इस साल ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
'इनसाइड आउट 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है फिल्म
14 जून, 2024 को रिलीज हुई फिल्म 'इनसाइड आउट 2' ने वर्ल्डवाइड कुल 1.56 अरब कमाए थे. इसी के साथ ये 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अगर 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' इसी तरह कमाई करती रही तो ये 'इनसाइड आउट 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
भारत में भी दमदार कलेक्शन
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसने ने भारत में भी दमदार कमाई की है. फिल्म ने 16 दिनों में 123 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया. ये 2024 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)