नई दिल्ली: भारत में इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता देखा जा सकता है. मार्वल कॉमिक्स के कई सारे किरदारों को साथ लेकर बनाई गई इस फिल्म 'एवेंजर्स: इंफीनिटी वॉर' को मिली 200 करोड़ की सफलता ने 'डेडपूल 2' की इच्छाओं को और बढ़ा दिया है. ऐसे में कल यानि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'डेडपूल' ने भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है. 11.25 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए इस फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्वीट के जरिए पोस्ट किए हैं.





पहले दिन की बेहतरीन कमाई के साथ ये फिल्म साल 2018 में शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शुमार हो गई हैं. इस लिस्ट की बात करें तो 31.30 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ 'एवेंजर्स: इंफीनिटी वॉर' नंबर एक, 25.10 करोड़ की फर्स्ट डे कमाई के साथ 'बागी 2' दूसरे, 19 करोड़ (प्रीव्यू सहित) की कमाई के साथ 'पद्मावत' तीसरे और 11.25 करोड़ के साथ 'डेडपूल' चौथे स्थान पर आ गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि 10.26 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 'पैडमैन' पांचवे स्थान पर है.





आंकड़ो के साफ है कि साल 2018 में बेहतरीन ओपनिंग करने वाली पांच फिल्मों में दो हॉलीवुड की फिल्में हैं. आपको बता दें कि 'डेडपूल' भी मार्वल कॉमिक्स का ही एक किरदार है. यह सुपर हीरो बेबाक, बिंदास और अपने तरीके से काम करने वाला किरदार है. दो साल पहले इस किरदार को लेकर 'डेडपूल' नाम से फिल्म बनाई गई, जिसे टिम मिलर ने निर्देशित किया था और अब अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज किया गया है जिसका सभी को काफी इंतजार था. इस फिल्म को डेविड लीच ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रेटिंग और रीव्यूज भी काफी अच्छे मिले हैं.


'डेडपूल' बनी विश्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म


आपको बता दें कि दो साल पहली आई 'डेडपूल' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ 10 लाख रुपये की ओपनिंग की थी वहीं कल रिलीज हुए फिल्म के दूसरे पार्ट ने 11.25 करोड़ रुपए की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार से ही शुरू कर दी गई थी. आमतौर पर बुकिंग बुधवार या गुरुवार को शुरू होती है. 'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आवाज सुनाई दे रही है. रणवीर सिंह ट्रेलर में अपनी आवाज का जादू चलाते नजर आ रहे हैं. वो अपने फनी डायलॉग्स से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.