(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Deadpool & Wolverine BO Collection Day 4: 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' की कमाई को भारत में बड़ा झटका, मंडे को घटा कलेक्शन, खाते में आए बस इतने करोड़
Deadpool & Wolverine Box Office Collection: ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई.
Deadpool & Wolverine Box Office Collection Day 4: रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने 3 दिनों में लगभग 65 करोड़ की दमदार कमाई की. अब ये 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने चौथे दिन यानी मंडे को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने चौथे दिन भारत में कितनी की कमाई?
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का रिलीज से पहले ही काफी जबरदस्त माहौल बना हुआ था. फिल्म की रिलीज का पूरी दुनिया सहित भारत में भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस सुपरहीरो फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ टूट पड़ी. इसी के साथ फिल्म ने ना केवल भारत में शानदार ओपनिंग की बल्कि वीकेंड पर भी छप्पर फाड़ कमाई की. हालांकि मंडे को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के कलेक्शन की बात करें तो
एमसीयू की इस फिल्म ने शुक्रवार को 21 करोड़ की धमाकेदार कमाई की, जो कि कोविड के बाद के युग में भारत में चौथी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग है. इसके बाद शनिवार को फिल्म ने उछाल दिखाते हुए 22.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को फिल्म ने 22.3 करोड़ कमाए. अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की चार दिन की भारत में कुल कमाई अब 72.7 करोड़ रुपये हो गई है.
100 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की कमाई में बेशक पहले मंडे गिरावट आई है लेकिन वीकडेज में कलेक्शन घटना आम बात है. फिर भी ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने अच्छी कमाई की है. वहीं अब ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए फिल्म के इस हफ्ते 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने की उम्मीद है. वहीं इंटरनेशनली ये फिल्म 4,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के करीब है.
अमेरिकी बाजार हर दिन रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’
वहीं अमेरिकी बाजार में शॉन लेवी निर्देशित फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 21.5 मिलियन डॉलर (180.02 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई की, जो किसी आर-रेटेड फिल्म के लिए अब तक का सबसे अच्छा सोमवार है. इसने 2016 की डेडपूल को पीछे छोड़ दिया, जिसने अपने पहले सोमवार को 19.7 मिलियन डॉलर (164.9 करोड़ रुपये) कमाए थे.
भारत में, डेडपूल एंड वूल्वरिन हॉलीवुड फिल्मों के लिए अब तक के टॉप10 ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में एवेंजर्स: एंडगेम, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, स्पाइडर-मैन: नो वे होम, एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस जैसी फिल्में भी हैं.