नई दिल्ली: सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही फिल्म 'बाहूबली 2' में शिवगामी का किरदार पहले दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को ऑफर किया गया था. श्रीदेवी के इस ऑफर को स्वीकार नहीं करने पर फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि आपने यह फिल्म क्यों नहीं की?


रामगोपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''मुझे हैरानी है कि श्रीदेवी ने 'बाहुबली 2' फिल्म क्यों नहीं की? यह एक शानदार फिल्म है और श्रीदेवी के करियर की सबसे मशहूर फिल्म साबित हो सकती थी.''


 


रामगोपाल ने दूसरा ट्वीट करते हुए हुए लिखा है, ''अगर श्रीदेवी 'बाहुबली 2' का हिस्सा बनती तो उनके किरदार की प्रभाष से भी ज्यादा सराहना होती. यह उनकी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के बाद उनकी अगली फिल्म होती.''

 



आपको बता दें कि फिल्म में शिवगामी के किरदार के लिए श्रीदेवी डायरेक्टर राजामौली पहली पसंद थी, लेकिन उनके मना करने के बाद यह किरदार एक्‍ट्रेस राम्‍या कृष्‍णन ने निभाया है.


मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राजामौली ने इस किरदार के लिए जब श्रीदेवी को अप्रोच किया तो उन्‍होंने जो फीस मांगी वह राजामौली को काफी ज्‍यादा लगी और राजामौली ने उतनी फीस देने से इंकार कर दिया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली ने जब श्रीदेवी को इस रोल के लिए अप्रोच किया, तो श्रीदेवी ने इसके लिए 6 करोड़ रुपये मांगे थे. राजामौली इतनी बड़ी रकम देने को तैयार नहीं हुए और इसी कारण यह रोल श्रीदेवी के बजाए एक्‍ट्रेस राम्‍या को दे दिया गया.