मुंबई : फिल्म निर्माता करना जौहर ने आज एक ट्वीट कर ‘डियर टैलेंट’ को निशाने पर लिया और उन्हें अति आत्मविश्वास और गलतफहमी में नहीं पड़ने की सलाह दी.
किसी का नाम लिए बगैर निर्माता-निर्देशक जौहर ने फिल्म उद्योग में सफलता से किसी कलाकार को प्रभावित नहीं होने को कहा.
जौहर ने लिखा, ‘‘डियर टैलेंट...मैं कामना करता हूं कि आप अति आत्म विश्वास और गलतफहमी से दूर रहेंगे/रहेंगी... वे लोग लगातार आपके खिलाफ साजिश कर रहे हैं...क्या आप को यह नजर नहीं आता? ’’
इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में कंगना के आने के कुछ दिन बाद जौहर ने यह ट्वीट किया है. इस शो में अदाकारा ने अभिनेता रितिक रोशन के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया था और यह भी कहा था कि वह जौहर से डरती नहीं हैं.
गौरतलब है कि कंगना और जौहर के बीच तकरार चल रही है. दरअसल, कंगना ने उन पर फिल्म उद्योग में भाई भतीजावाद करने का आरोप लगाया था. यह टिप्पणी जौहर को नागवार गुजरी, जिन्होंने अदाकारा पर आरोप लगाया कि वह खुद को पीड़िता के तौर पर पेश कर रही और महिला होने का फायदा उठा रही हैं.
क्या करन जौहर की ‘डियर टैलेंट’ ट्वीट के निशाने पर हैं कंगना रनौत?
ABP News Bureau
Updated at:
13 Sep 2017 12:30 AM (IST)
किसी का नाम लिए बगैर निर्माता-निर्देशक जौहर ने फिल्म उद्योग में सफलता से किसी कलाकार को प्रभावित नहीं होने को कहा.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -