The Death Anniversary Of Tuntun: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में एक से बढ़कर एक कॉमेडियन (Comedian) हुए हैं लेकिन उन सभी में अपने निराले अंदाज के लिए मशहूर टुनटुन की आज 19वीं डेथ एनीवर्सरी है. बॉलीवुड (Bollywood) की इस दिग्गज कॉमेडियन ने आज ही के दिन साल 2003 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. अपनी बेहतरीन अदाएगी (Acting) से सबको गुदगुदाने वाली इस एक्ट्रेस (Actress) ने अपनी जिंदगी में कुछ ऐसे दुखों को देखा है कि जिसे देखने के बाद इंसान हंस नहीं सकता लेकिन टुनटुन ने दूसरों को हंसाने में जरा सी भी कमी नहीं रखी. आइए टुनटुन की डेथ एनीवर्सरी के मौके पर उनकी लाइफ के उस पहलू के बारे में जानते हैं.


टुनटुन की दर्दभरी लाइफ


घरवालों ने इस शानदार एक्ट्रेस का नाम उमा देवी खत्री रखा था. टुनटुन की हंसी तो सभी को याद होगी लेकिन हकीकत में उनका पास्ट दुखों के पहाड़ से कम नहीं था. टुनटुन के बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि जब वो महज 4 साल की थी तो जमीन विवाद के चलते उनके माता-पिता को जान से मार दिया गया था. इसके बाद जब 9 साल की हुई तो भाई की भी हत्या को देखा. इसके बाद वो अपने रिलेटिव्स के घर पर रहने को मजबूर थी, जहां दो वक्त के खाने के लिए उनसे रोबोट की तरह पूरे घर का काम करवाया जाता था.


भागकर आई मंजिल की तलाश में


इसके बाद जब उनका सब्र जवाब दे गया तो वो अपनी मंजिल की तलाश में मुम्बई (Mumbai) आ गई और महज 14 साल की कम ऐज में उन्हें गाने (Singing) का मौका मिल गया. हालांकि बाद में वो टुनटुन (Tuntun) के नाम से बॉलीवुड (Bollywood) में मशहूर हुई. आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने जबरदस्त काम की बदौलत हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगी.


Sara Khan Interview: एक्स-हसबैंड को सारा खान ने बताया 'पब्लिसिटी का भूखा', ब्वॉयफ्रेंड शांतनु के साथ मिलकर निकाली भड़ास