Chethana Raj Unknown Facts: प्लास्टिक सर्जरी... एक ऐसी तकनीक, जो कभी शरीर के खराब हिस्सों को ठीक करने का जरिया मानी जाती थी, लेकिन अब इसका इस्तेमाल खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए भी होने लगा है.और इसका सीधा कनेक्शन ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़ चुका है. हालांकि, प्लास्टिक सर्जरी के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें प्लास्टिक सर्जरी की वजह से कई एक्ट्रेस को परेशान होना पड़ा. वहीं, एक एक्ट्रेस तो ऐसी भी है, जिसने इसी प्लास्टिक सर्जरी की वजह से अपनी जान गंवा दी. बात हो रही है कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस चेतना राज की, जिनकी आज बर्थ एनिवर्सरी है. आइए आपको उनकी जिंदगी से रूबरू कराते हैं. 


कम समय में हासिल किया था बड़ा मुकाम


26 जून 2001 के दिन कर्नाटक के बेंगलुरू में जन्मी चेतना ने बेहद कम समय में ही छोटे पर्दे पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. चेतना क्षेत्रीय दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थीं. अपने एक्टिंग करियर में वह कई टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकी थीं. कहा जाता है कि चेतना उन अभिनेत्रियों में से एक थीं, जो मनोरंजन की दुनिया में बड़ा नाम कमा सकती थीं, लेकिन 17 मई 2022 के दिन महज 21 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आखिर क्यों हुई थी उनकी मौत? प्लास्टिक सर्जरी का इससे क्या था कनेक्शन? आइए जानते हैं. 


ऐसा रहा चेतना का करियर


चेतना ने कई टीवी सीरियल में काम किया था, लेकिन 'दोरेसानी' और 'गीता' से उन्हें शोहरत मिली. बता दें कि इन दोनों ही सीरियल का प्रसारण कलर्स कन्नड़ पर होता था. इसके अलावा उन्होंने ओलविना नीलदाना जैसे धारावाहिक में भी काम किया था. वहीं, छोटे पर्दे के अलावा हवाईयां नाम की फिल्म भी काम किया था. 


प्लास्टिक सर्जरी की वजह से हुई मौत


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्लास्टिक सर्जरी के लिए चेतना बेंगलुरु के एक अस्पताल में एडमिट हुई थीं. इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उनके फेफड़ों में पानी भर गया और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. बताया जाता है कि चेतना ने इस सर्जरी के लिए अपने माता-पिता से इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ खुद ही सर्जरी कराने अस्पताल पहुंच गई थीं.


Vicky Kaushal Birthday: चॉल में बचपन... इंजीनियरिंग की डिग्री... और फिल्मों में एक्टर, विक्की की जिंदगी ने ऐसे ली करवट