Jiah Khan Death Anniversary: इस एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से जीता था फैंस का 'जिया', फिर मौत को गले लगा लोगों को यूं किया 'निशब्द'
Jiah Khan: जिया ने भले ही बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने बेहद कम वक्त में ही अपनी खासी पहचान बना ली थी. आइए जिया की जिंदगी के बारे में जानते हैं...
![Jiah Khan Death Anniversary: इस एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से जीता था फैंस का 'जिया', फिर मौत को गले लगा लोगों को यूं किया 'निशब्द' Death Anniversary Special Jiah Khan Suicide case career films sooraj pancholi unknown facts Jiah Khan Death Anniversary: इस एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से जीता था फैंस का 'जिया', फिर मौत को गले लगा लोगों को यूं किया 'निशब्द'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/b5fe77eb12a4a7607fb7924541cc81961685756744857656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jiah Khan Unknown Facts: सिनेमा की दुनिया में आना और अपनी जगह बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. यहां कई ऐसे कलाकार हुए हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी खास पहचान बनाई, लेकिन जल्द ही इस दुनिया को अलविदा कह गए. ऐसे ही सितारों में जिया खान का नाम भी शुमार है. 3 जून 2013 के दिन जिया ने आत्महत्या कर ली थी. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है तो हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं...
अमेरिका में हुआ था जिया खान का जन्म
20 फरवरी 1988 के दिन अमेरिका के न्यूयॉर्क में जन्मी जिया खान का असली नाम नफीसा था. उनके पिता अली रिजवी खान भारतीय अमेरिकी हैं, जबकि मां रबिया अमीन हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रहीं. वहीं, जिया ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें असली पहचान आमिर खान स्टारर सुपरहिट फिल्म ' गजनी' से मिली.
इस फिल्म में सबसे पहले दिखी थीं जिया
जिया के बॉलीवुड डेब्यू का जिक्र करने पर सबसे पहले निशब्द का नाम लिया जाता है, लेकिन सबसे पहले वह फिल्म दिल में नजर आई थीं. दरअसल, इस फिल्म में जिया खान ने मनीषा कोइराला के बचपन का किरदार निभाया था, जिसमें जिया की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था.
जब जिया ने मौत को लगाया गले
बता दें कि जिया ने 3 जून 2013 के दिन मौत को गले लगा लिया था. उनका शव उनके फ्लैट से बरामद हुआ था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच के दौरान छह पेज का सुसाइड नोट भी मिला था. दरअसल, इस सुसाइड नोट में जिया ने अपना दर्द बयां किया था. जिया ने लिखा था, पता नहीं, तुमसे यह बात कैसे कहूं. मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है.' यह सुसाइड नोट सामने आने के बाद जिया के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.
अदालत ने सूरज को दी थी राहत
इस मामले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिया की मां राबिया की शिकायत पर सूरज के खिलाफ केस दर्ज किया गया, लेकिन अदालत ने हाल ही में सूरज को रिहा कर दिया. अदालत ने जिया की आत्महत्या के पीछे सूरज का हाथ होने की बात मानने से इनकार कर दिया था.
कपिल के शो में अर्चना पूरण सिंह से फ्लर्ट करने लगे ब्रेट ली, तो एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)