Michael Jackson Unknown Facts: पूरी दुनिया उन्हें आज भी किंग ऑफ पॉप कहती है. कहे भी क्यों नहीं, उन्होंने काम ही ऐसे किए. अपने गानों से न सिर्फ तहलका मचाया, बल्कि अपने डांस मूव्स से दुनिया के हर शख्स को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. आलम यह है कि आज भी हर कोई उनके मून वॉक स्टेप्स को फॉलो करता नजर आता है. बात हो रही है माइकल जैक्सन की, जो 150 साल जीना चाहते थे, लेकिन 51 बसंत भी पूरे नहीं देख पाए. डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको माइकल जैक्सन की जिंदगी के चंद लम्हों से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन से था संगीत का शौक


29 अगस्त 1958 के दिन अमेरिका के इंडियाना प्रांत में जन्मे माइकल जैक्सन को बचपन से संगीत का शौक था. यही वजह रही कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भाई के पॉप ग्रुप से कर दी थी. दरअसल, वह बेहद कम उम्र में ही टैम्बोरिन और बौंगा बजाने लगे थे. इसके बाद वह अपने भाई के म्यूजिकल ग्रुप से जुड़ गए और शोहरत की बुलंदी हासिल करने के लिए धीरे-धीरे कदम बढ़ाने लगे.


निजी जिंदगी में रहा काफी संघर्ष


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए माइकल जैक्सन को काफी संघर्ष करना पड़ा था. साल 1971 में उन्होंने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह कामयाबी के सफर पर चल निकले. बता दें कि माइकल जैक्सन की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. साल 1994 में उन्होंने लिसा मेरी प्रिसले से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. इसके बाद माइकल जैक्स ने अपनी नर्स डेबी रोव से शादी की, लेकिन यह शादी भी दो साल बाद टूट गई.


अधूरी रह गई यह ख्वाहिश


बता दें कि माइकल जैक्सन 150 साल जीना चाहते थे. यही वजह रही कि 12 डॉक्टरों की टीम हर वक्त उनके घर में रहती थी. माइकल हमेशा ऑक्सीजन के बेड पर सोते थे. वहीं, लोगों से हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहन लेते थे. हालांकि, इतनी कवायद और डॉक्टरों की फौज रखने के बाद भी माइकल जैक्सन 51वां बसंत नहीं देख पाए थे. उन्होंने 25 जून 2009 के दिन 50 साल 9 महीने और 26 दिन की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.


Dharmendra Prakash Kaur: महज 19 साल की उम्र में सात फेरों के बंधन में बंध गए थे धर्मेंद्र, प्रकाश कौर आज भी नहीं मानतीं अच्छा पति