Mohan Juneja Death Anniversary: किसी फिल्म का छोटा-सा किरदार आपको कब तक याद रहता है? शायद ज्यादा दिन नहीं, लेकिन यह सोच एक शख्स बखूबी बदल चुका है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं केजीएफ और केजीएफ 2 में नागाराजू का किरदार निभाने वाले मोहन जुनेजा की. कैसे मोहन छोटे-से किरदार से छाए, आइए जानते हैं इस डेथ एनिवर्सरी स्पेशल में...


अक्सर विलेन बनते थे मोहन


मोहन जुनेजा मूलरूप से कर्नाटक के तुमकुर के रहने वाले थे. उन्होंने अपने करियर में अधिकतर विलेन के किरदार निभाए. हालांकि, कॉमेडी रोल में भी उन्होंने अपने अभिनय का जादू दिखाया. उनकी यादगार फिल्मों की बात करें तो चेलेता को सबसे ऊपर रखा जाता है. बता दें कि मोहन जुनेजा ने अपने करियर में कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया, जिनमें दर्शन, पुनीत राजकुमार, अंबरीश, शिवराजकुमार और यश आदि नेता शामिल हैं. 


इन फिल्मों में दिखाया अभिनय का जादू


जानकारी के मुताबिक, मोहन जुनेजा ने शंकर नाग की फिल्म वॉल पोस्टर से डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी उन्होंने अपने अभिनय का जादू दिखाया. कन्नड़ फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 में छोटे-से किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. 


जब छोटा-सा किरदार बना यादगार


बता दें कि मोहन जुनेजा यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' और  'केजीएफ चैप्टर 2' दोनों ही फिल्मों नज़र आए. हालांकि, दोनों ही फिल्मों में उनका किरदार काफी छोटा था. दरअसल, इन फिल्मों में मोहन जुनेजा ने नागाराजू का किरदार निभाया था, जो पत्रकार आनंद इंगलागी का खबरी होता है, जो पत्रकार को रॉकी भाई की कहानी सुनाता है. साथ ही, रॉकी भाई को सबसे पहले मॉन्स्टर भी बताता है. छोटा-सा किरदार निभाने के बावजूद मोहन जुनेजा फिल्म की सबसे अहम कड़ी साबित हुए. 


फैंस ने मोहन को दी श्रद्धांजलि


गौरतलब है कि 7 मई 2022 के दिन मोहन जुनेजा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और बेंगलुरु के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज मोहन जुनेजा की पहली डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.


Jawan की पुरानी रिलीज डेट पर Sara-Vicky की मूवी का कब्जा, SRK से डरे ‘फुकरे 3’ के मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला