Mandira Bedi Love Story: मंदिरा के दिल पर कैसे हुआ था कौशल का राज? मोहब्बत मुकम्मल करने के लिए बेले थे पापड़
Mandira Bedi: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में वह राज को खुद से छिनते देखती रहीं, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने अपने 'राज' को कहीं नहीं जाने दिया.
Mandira Bedi Raj Kaushal Love Story: पर्दा छोटा हो या बड़ा या हो खेल का मैदान, हर जगह उनके हुस्न का जलवा नजर आ चुका है. बात हो रही है मंदिरा बेदी की, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मंदिरा जितनी अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, उतनी ही दिलचस्प उनकी लव स्टोरी भी है. दरअसल, मंदिरा ने आज ही के दिन अपनी मोहब्बत यानी राज कौशल को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था. आइए आपको उनकी लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं.
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
राज कौशल और मंदिरा बेदी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी फिल्म के सेट पर हुई थी. एक बार राज टीवी शो 'फिलिप्स-10' के लिए ऑडिशन ले रहे थे, जहां मंदिरा भी ऑडिशन देने के लिए पहुंची थीं. राज पहले से ही मंदिरा बेदी की काबिलियत के कायल थे और ऑडिशन के दौरान जब दोनों की नजरें टकराईं तो उनकी गाड़ी लव ट्रैक पर चल निकली.
मंदिरा के दीवाने हुए राज
ऑडिशन के बाद मंदिरा और राज की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, साल 1996 के आखिर तक दोनों एक-दूसरे के लिए सीरियस हो गए. आलम यह रहा कि महज तीन मुलाकात के बाद ही दोनों एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद राज कौशल ने मंदिरा को अपने माता-पिता से मिलवा दिया.
बमुश्किल माने थे मंदिरा के घरवाले
बेटे राज की मोहब्बत देखकर उनके घरवाले इस रिश्ते के लिए तुरंत ही मान गए थे. हालांकि, मंदिरा के माता-पिता को मनाने के लिए राज कौशल को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. दरअसल, उनकी इच्छा थी कि वह अपनी बेटी की शादी सिर्फ और सिर्फ निर्देशक से ही करेंगे. राज ने उन्हें मनाने के लिए खूब पापड़ बेले, जिसके बाद दोनों शादी के लिए तैयार हो गए. बता दें कि राज और मंदिरा ने वैलेंटाइन डे के दिन सात फेरे लिए थे और एक-दूसरे का हाथ हमेशा-हमेशा के लिए थाम लिया. हालांकि, जिंदगी की डोर ने उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा कर दिया है. 30 जून 2021 के दिन राज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राज भले ही इस दुनिया से चले गए हैं, लेकिन मंदिरा अब भी उनके प्यार में डूबी नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी मोहब्बत का इजहार करती रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)