महेश भट्ट ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत की है. मुंबई पुलिस ने बताया है कि सेक्शन 387 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में लखनऊ से संदीप साहू नाम के शख्स को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. संदीप ने अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट महेश भट्ट को दिया था जिसमें उनसे 50 लाख डिपोजिट करने को कहा था.
इस धमकी के बाद आलिया भट्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि महेश के व्हाट्सअप नंबर पर उत्तर प्रदेश से किसी शख्स ने फोन और मैसेज के जरिए धमकी दी है. इस धमकी में कहा गया है कि वो पचास लाख रुपये दो नहीं तो उनकी बेटी आलिया भट्ट और पत्नी सोनी राजदान को मार दिया जाएगा.
महेश भट्ट ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी है.
आपको बता दें कि इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये फिल्म इसी महीने 10 मार्च को रिलीज होने वाली है.