R Madhavan Surveen Chawala Web Series: 'डीकपल्ड' 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. आर माधवन (R Madhavan) और सुरवीन चावला (Surveen Chawala) डीकपल्ड में शादीशुदा जोड़े की भूमिका निभा रहे हैं जो शादी के कई सालों बाद ब्रेकअप की कगार पर खड़े हैं. आर माधवन (R Madhavan) ने डीकपल्ड को लेकर एक इंटरव्यू में बताया कि वह शो को लेकर थोड़ा परेशान थे क्योंकि यह पूरी तरह से अंग्रेजी में है. आर माधवन (R Madhavan) ने कहा कि उनसे कई लोगों ने पूछा कि वह हिंदी, तमिल या अन्य भारतीय भाषाओं में क्यों नहीं काम करते. 


आर माधवन ने इंटरव्यू में बताया कि डीकपल्ड के लेखक अंग्रेजी में सोचता है और अंग्रेजी में ही बात करता है. ऐसे में उनके विचारों को किसी और भाषा में उतारना गलत होता. आर माधवन ने इसी के साथ कहा कि जब ट्रेलर आया तो उनका विश्वास बढ़ गया क्योंकि लोगों ने उन्हें बेहतरीन रिएक्शन दिए. 


आर माधवन ने इंटरव्यू में बताया कि इस शो में ऐसा जोड़ा है जो शादी के 22 साल बाद अलग होना चाहता है. आर माधवन ने बदलते रिश्तों पर कहा, 'उन्हें लगता है कि लोग आसानी से छोड़ दे रहे हैं. प्रॉयरिटी की वाट लग गई है. इसका कारण है कि बहुत सारा प्रेशर और डिस्ट्राक्शन है. विशेषतौर पर कॉरपोरेट्स और ट्रेंड्स के कारण लोग अपने आप को नाकाफी समझ रहे हैं. यह ठीक बात नहीं है.'  






ये भी पढ़ें: Miss World 2021: कोरोना के चलते टली मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता, भारत की Manasa Varanasi समेत 17 कंटेस्टेंट्स संक्रमित


आर माधवन ने इसी के साथ कहा कि उन्हें लगता है यह पहचानना बहुत जरूरी है कि क्या जरूरी है. आर माधवन ने कहा कि साधारण जीवन एक साथी के साथ आसानी से कट जाता है. अगर हम अपने माता-पिता का रिश्ता देखेंगे तो वहां कोई जटिलता नहीं पाएंगे. आर माधवन और सुरवीन चावला का शो डीकपल्ड 17 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. कॉमेडी ड्रामा शो मनु जोसेफ ने लिखा है. इसे डायरेक्ट हार्दिक मेहता ने किया है. 


ये भी पढ़ें: Hina Khan Photos: मांग में टीका, बालों में गुलाब लगाए हिना खान लगीं परियों की रानी, हरे सूट में एक्ट्रेस दिखीं गजब की खूबसूरत