R Madhavan Surveen Chawala Web Series: 'डीकपल्ड' 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. आर माधवन (R Madhavan) और सुरवीन चावला (Surveen Chawala) डीकपल्ड में शादीशुदा जोड़े की भूमिका निभा रहे हैं जो शादी के कई सालों बाद ब्रेकअप की कगार पर खड़े हैं. आर माधवन (R Madhavan) ने डीकपल्ड को लेकर एक इंटरव्यू में बताया कि वह शो को लेकर थोड़ा परेशान थे क्योंकि यह पूरी तरह से अंग्रेजी में है. आर माधवन (R Madhavan) ने कहा कि उनसे कई लोगों ने पूछा कि वह हिंदी, तमिल या अन्य भारतीय भाषाओं में क्यों नहीं काम करते.
आर माधवन ने इंटरव्यू में बताया कि डीकपल्ड के लेखक अंग्रेजी में सोचता है और अंग्रेजी में ही बात करता है. ऐसे में उनके विचारों को किसी और भाषा में उतारना गलत होता. आर माधवन ने इसी के साथ कहा कि जब ट्रेलर आया तो उनका विश्वास बढ़ गया क्योंकि लोगों ने उन्हें बेहतरीन रिएक्शन दिए.
आर माधवन ने इंटरव्यू में बताया कि इस शो में ऐसा जोड़ा है जो शादी के 22 साल बाद अलग होना चाहता है. आर माधवन ने बदलते रिश्तों पर कहा, 'उन्हें लगता है कि लोग आसानी से छोड़ दे रहे हैं. प्रॉयरिटी की वाट लग गई है. इसका कारण है कि बहुत सारा प्रेशर और डिस्ट्राक्शन है. विशेषतौर पर कॉरपोरेट्स और ट्रेंड्स के कारण लोग अपने आप को नाकाफी समझ रहे हैं. यह ठीक बात नहीं है.'
आर माधवन ने इसी के साथ कहा कि उन्हें लगता है यह पहचानना बहुत जरूरी है कि क्या जरूरी है. आर माधवन ने कहा कि साधारण जीवन एक साथी के साथ आसानी से कट जाता है. अगर हम अपने माता-पिता का रिश्ता देखेंगे तो वहां कोई जटिलता नहीं पाएंगे. आर माधवन और सुरवीन चावला का शो डीकपल्ड 17 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. कॉमेडी ड्रामा शो मनु जोसेफ ने लिखा है. इसे डायरेक्ट हार्दिक मेहता ने किया है.