Nayak 2 Sequal Fake: इलेक्शन के समय में जिस वक्त सोशल मीडिया पर किस पार्टी से किसको मिली सीट वाली खबरें चलाई जा रही हैं. उसी वक्त नायक के अनिल कपूर जो कि फिल्म में एक दिन वाले नेता बने थे उनकी फिल्म के सीक्वल की अफवाह भी उड़ने लगी थीं. हालांकि, इस खबर को प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने फेक बताया है.
नहीं बन रही नायक 2
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 'नायक 2' की फेक खबरों पर दीपक मुकुट ने अपने बयान से फुल स्टॉप लगा दिया है. ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि नायक 2 फिल्म सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद नहीं बना रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के सारे साइट्स उनके पास हैं. दीपक मुकुट के बयान के मुताबिक इस फिल्म को उनकी इजाजत के बिना कोई नहीं बना सकता है.
पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के सीक्वल को बनाने जा रहे हैं. इसके साथ ही बताया गया था कि फिल्म सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के बैनर मारफ्लिक्स पिक्चर्स के तले बनने जा रही है. इस खबर के बाद फैंस काफी खुश हो गए थे. लेकिन फैंस की खुशी सिर्फ कुछ ही घंटों की थी.
बड़े पर्दे पर नायक फिल्म ने मचाया था बवाल
बता दें साल 2001 में आई 'नायक' फिल्म में अनिल कपूर ने रिपोर्टर का रोल प्ले किया था, वहीं अमरीश पुरी ने नेता का. इस फिल्म में अनिल कपूर अमरीश पुरी से एक टेढ़ा सवाल पूछते हैं. इसके बदले में उन्हें अमरीश पुरी अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए एक दिन का सीएम बना देते हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर और अमरीश पुरी के साथ रानी मुखर्जी और पूजा बत्रा भी नजर आईं थीं. इस फिल्म से अनिल कपूर की एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी.
इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं इस फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस ग्रास कमाई 14.95 करोड़ रुपए थी. ओवरसीज इस फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 17.43 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम की तरह ही जी सिनेमा पर कई बार दिखाया गया था. इस फिल्म का एक-एक सीन लोगों को याद है.
ये भी पढ़ें: यूपी के खतरनाक माफियाओं पर बनी हैं ये 5 वेब सीरीज, सस्पेंस और थ्रिलर से हैं भरपूर