Deepak Tijori Birthday: अक्षय को पछाड़कर दीपक तिजोरी को मिला था ये रोल, एक्टिंग से डायरेक्शन तक सबमें आजमाया हाथ
Deepak Tijori Birthday: 63 साल के होने जा रहे एक्टर दीपक तिजोरी ने कई फिल्मों में काम किया था. एक रोल के लिए तो उन्होंने अक्षय कुमार तक को ऑडीशन में फेल कर दिया था.
Deepak Tijori Birthday: बॉलीवुड में एक समय साइड रोल करके ही सुर्खियों में रहे एक्टर दीपक तिजोरी 28 अगस्त को 63 साल के होने जा रहे हैं. दीपक तिजोरी का जन्म 28 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था. दीपक ने सपोर्टिंग रोल की मदद से ही बड़े स्टार की तरह पहचान बनाई थी. हालांकि वे बॉलीवुड में लंबी पारी नहीं खेल पाए.
दीपक 90 के दशक के चर्चित एक्टर रहे हैं. उन्होंने अक्षय कुमार-आमिर खान से लेकर शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स तक काम किया. हालांकि वे अपने समकालीन एक्टर्स की तरह स्टारडम को बरकरार नहीं रख सके. अब वे एक गुमनाम जीवन जी रहे हैं. आइए आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ खास बातें बताते हैं.
'तेरा नाम मेरा नाम' से किया डेब्यू
दीपक तिजोरी ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म 'तेरा नाम मेरा नाम' के जरिए की थी. हालांकि उन्हें बड़ी और खास पहचान मिली थी साल 1990 की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' से. इस फिल्म में राहुल रॉयऔर अनु अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था. दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. वहीं दीपक ने भी अपने काम से फैंस का दिल जीत लिया था.
बतौर लीड एक्टर फ्लॉप रही डेब्यू फिल्म
View this post on Instagram
बॉलीवुड में शुरुआती कुछ सालों तक दीपक साइड और सपोर्टिंग रोल ही करते रहे. उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर लीड एक्टर बनने का मौका मिला साल 1993 में आई फिल्म 'पहला नशा' के जरिए. इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन और पूजा भट्ट ने काम किया था. हालांकि तीनों कलाकारों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
अक्षय कुमार को पछाड़कर दीपक तिजोरी को मिला था ये रोल
दीपक तिजोरी की यादगार फिल्मों में साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' भी शामिल है. इसमें आमिर खान ने लीड रोल निभाया था. बता दें कि दीपक ने जो रोल प्ले किया था उसका ऑडीशन अक्षय कुमार ने भी दिया था लेकिन वे रिजेक्ट हो गए थे. इसके बाद मेकर्स ने दीपक तिजोरी को कास्ट किया था.
दीपक की फिल्में
दीपक ने 'जो जीता वही सिकंदर', 'तेरा नाम मेरा नाम', 'आशिकी' और 'पहला नशा' के अलावा अपने करियर में 'दिल है कि मानता नहीं', 'सड़क', 'अंजाम', 'क्रोध', 'फरेब, और 'बादशाह' में भी काम किया. उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उनके डायरेक्शन में बनी फिल्में 'ऊप्स', 'टॉम डिक और हैरी', 'फॉक्स' और 'खामोशी - खौफ की एक रात' है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' के खास सीन इस खूबसूरत शहर में होंगे शूट, ये है वजह