'आइडिया चुरा लिया और क्रेडिट भी नहीं दिया', दीपक तिजोरी ने मोहित सूरी पर लगाया धोखा देने का आरोप
Deepak Tijori On Mohit Suri: दीपक तिजोरी ने सालों बाद खुलासा किया है कि उनके आइडिया पर मोहित सूरी ने 'जहर' फिल्म बनाई थी. उनका कहना है कि उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया गया था.
!['आइडिया चुरा लिया और क्रेडिट भी नहीं दिया', दीपक तिजोरी ने मोहित सूरी पर लगाया धोखा देने का आरोप Deepak Tijori reveals director Mohit Suri stole his idea for Zeher but did not give credit details inside 'आइडिया चुरा लिया और क्रेडिट भी नहीं दिया', दीपक तिजोरी ने मोहित सूरी पर लगाया धोखा देने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/b83a13941986b56426d7e338a661dfd31701016205461357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepak Tijori On Mohit Suri: एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने फिल्ममेकर मोहित सूरी (Mohit Suri) पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि 'जहर' फिल्म उनका आइडिया था और मोहित सूरी ने उनके कॉन्सेप्ट पर ये फिल्म बनाई थी. दीपक तिजोरी का ये भी कहना है कि उनका आइडिया चुराकर मोहित सूरी ने फिल्म तो बना ली, लेकिन कभी उन्हें क्रेडिट नहीं दिया. सालों बाद दीपक तिजोरी ने ये खुलासा करके सबको चौंका दिया है.
दीपक तिजोरी ने मोहित सूरी को बताया था फिल्म का आइडिया
बॉलीवुड ठिकाना के साथ इंटरव्यू के दौरान दीपक तिजोरी ने कहा, 'मैं महेश भट्ट के साथ काम करना चाहता था. मैंने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई थी, उस वक्त वह ट्रेड मिल पर थे. उन्होंने मुझे 15 से 20 मिनट तक सुना और कहा कि मजा नहीं आया. इसे भूल जाओ. इसके बाद जब मैं उनके रूम से निकलने लगा तो बाहर मोहित सूरी बैठे हुए दिखे. मैंने उनसे कहा कि महेश भट्ट से कहिए कि एक बार वह मुझे सुन तो लें. आप आउट ऑफ टाइम फिल्म देखो और उन्हें भी दिखाओ.'
चार दिन बाद अनुराग बासु ने दीपक तिजोरी को बताया कि महेश भट्ट को 'आउट ऑफ टाइम' फिल्म बहुत पसंद आई और वह इससे मोहित सूरी को लॉन्च करने का फैसला किया है.
सच्चाई जान दीपक तिजोरी को आया था बहुत गुस्सा
दीपक तिजोरी ने आगे कहा, 'उस वक्त मुझे इतना गुस्सा आया ना, मतलब घर के लोग. ये मेरा दूसरा करियर था, मेरे दूसरे करियर का पहला धोखा और इतना बड़ा धोखा. तब से लेकर आज तक वह (मोहित सूरी) मेरे सामने आकर नहीं बोले कि उन्होंने मेरे साथ धोखा किया है. 'जहर' उनकी पहली फिल्म थी, जो कि मेरा आइडिया था. वो मुझे बता सकते थे. एक बार फोन कर लेते और बोल देते कि मैंने किया है ये. क्या फर्क पड़ता है.' दीपक ने बताया कि उन्हें फिल्म का क्रेडिट भी नहीं दिया गया था.
फिल्म में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी ने किया था काम
बता दें कि 'जहर' फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. इसी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म 'जहर' में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी ने स्क्रीन शेयर किया था. उस वक्त इस फिल्म के कई गाने भी चर्चा में थे. जहर फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था.
यह भी पढ़ें- 'छैया छैया' को इन हसीनाओं ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर Malaika Arora के हाथ ऐसे लगा सुपरहिट गाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)