Deepesh Bhan के परिवार ने चुकाया लाखों का होम लोन, पत्नी ने वीडियो शेयर कर कहा- शुक्रिया Saumya Tandon
Deepesh Bhan Home Loan Repaid: मलखान सिंह की भूमिका में हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहने वाले दीपेश भान के परिवार को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. एक महीने के भीतर उनके घर का लोन चुकता हो गया है.

Deepesh Bhan Wife Video On Home Loan: जिस घर में इकलौता इंसान कमाने वाला हो और वही अचानक से छोड़कर चला जाए तो उसके पीछे रह गए परिवार की क्या हालत होगी, इसको बखूबी समझा जा सकता है. ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में मलखान सिंह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान (Deepesh Bhan) के जुलाई में अचानक निधन से उनका परिवार भी बुरी तरह टूट गया. ना सिर्फ भावनात्मक रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी.
दीपेश ने 50 लाख रुपये का होम लोन लिया था, जिसको चुकाना उनके परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती थी, मगर वो कहते हैं ना कि भगवान किसी ना किसी रूप में आपकी मदद कर देता है. दीपेश के परिवार के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. ‘भाभी जी घर पर हैं’ में दीपेश की को-स्टार रहीं सौम्या टंडन (Saumya Tandon) उनके परिवार की मदद को सामने आईं और एक फंडरेजर अभियान की शुरुआत की जिसकी बदौलत एक महीने में ही 50 लाख रुपये का कर्ज खत्म हो गया.
पत्नी ने वीडियो शेयर कर दी ये जानकारी
दीपेश की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने होम लोन खत्म होने की जानकारी दी है. वहीं इसके लिए सौम्या टंडन और ‘भाभी जी घर पर हैं’ के प्रोड्यूसर बेनाफेर कोहली का आभार व्यक्त करती भी नजर आई हैं.
दीपेश की पत्नी ने वीडियो में कहा है कि जब उनके पति अचानक यूं चल बसे तो उनके पास कर्ज चुकाने का कोई साधन नहीं था. ऐसे में सौम्या टंडन व अन्य लोग सामने आए और एक फंडरेजर की शुरुआत की. इसकी वजह से एक महीने में घर का लोन खत्म हो गया. इसके लिए सौम्या टंडन और बेनाफेर कोहली का दिल से आभार.
View this post on Instagram
26 जुलाई को दीपेश का हो गया था निधन
आपको बता दें कि 26 जुलाई को दीपेश भान (Deepesh Bhan) की अचानक मौत हो गई थी. वह क्रिकेट खेल रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे. इतनी कम में उनके यूं अचानक चले जाने से ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा देश शोक में डूब गया था. मलखान की भूमिका में वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे और उनके परिवार की मदद कर सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के लिए लोगों के दिलों में और भी इज्जत बढ़ गई है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: 'लगान' के लिए Javed Akhtar की तारीफ करते-करते ये क्या बोल गए Vivek Agnihotri!
यह भी पढ़ें: Ananya Panday को करनी है तीन शादियां, शनाया कपूर और सुहाना खान की वेडिंग प्लानिंग का भी हुआ खुलासा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

