SSR Case: दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड, रिया के सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस एक ड्रग मामले में दीपेश सावंत को एनसीबी की रिमांड मिली है. वह 9 सितंबर यानि तीन दिन तक रिमांड में रहेंगे. कोर्ट से निकलने के बाद एनसीबी के अधिकारी उसे एनसीबी ऑफिस लेकर गए हैं, जहां रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती मौजूद हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है. एनसीबी ने इस मामले में आज सुशांत के घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था. एनसीबी ने कोर्ट से दीपेश की रिमांड मांग की थी. कोर्ट ने एनसीबी की मांग को अनुमति दी है और वह 9 सितंबर तक रिमांड में रहेंगे.
वहीं, दीपेश के वकील ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि दीपेश सावंत को एनसीबी की हिरासत में ज्यादा वक्त तक रखा गया है. एनसीबी को ऐसा नहीं करना पहले उसकी गिरफ्तारी दिखानी थी. लेकिन एनसीबी ने हिरासत में लंबे वक्त तक रखने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया और उसके अगले दिन पेश किया. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में एनसीबी को जबाव देने के लिए कहा है.
पहले बना था गवाह
बता दें कि एक दिन पहले भी दीपेश सावंत को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन उन्हें सरकारी गवाह बनाया गया था. दीपेश ने सैमुअल और शौविक के खिलाफ शिलाफ बयान दिए थे. लेकिन आज दीपेश को आरोपी बनाकर पेश किया गया. कोर्ट में पेश करने से पहले दीपेश का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेजा है.
दीपेश सावंत के सामने रिया से पूछताछ
एनसीबी दीपेश सावंत को कोर्ट से सीधा एनसीबी के ऑफिस लेकर गई है, जहां पहले से ही शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती मौजूद हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दीपेश सावंत के सामने बैठाकर रिया से भी पूछताछ हो सकती है. बता दें कि ड्रग मामले में सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती को भी एनडीपीएस कोर्ट ने 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा है.
SSR Case: रिया के वकील ने कहा- प्यार करना गुनाह है तो गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं रिया चक्रवर्ती