नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके वर्ली की बहुमंजिला इमारत में आग लगी है. इसी इमारत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का घर और ऑफिस हैं. दीपिका का घर उसी बिल्डिंग के विंग ए 26वीं मंजिल पर है और ऑफिस 30वीं मंजिल पर हैं. बिलंडिंग की 32वीं मंजिल पर जिस वक्त आग लगी, उस वक्त दीपिका घर पर नहीं थीं. वो किसी ब्रैंड शूट के सिलसिले में बाहर गई हुईं थी. ऐसे में दीपिका को जैसे ही इस हादसे के बारे में पता चला उन्होंने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी.



दीपिका ने बताया है कि वो सुरक्षित हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सुरक्षित हूं. शुक्रिया. हमें फायर फाइटर्स के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो अपनी जान जोखिम में डालकर साइट पर हमारे लिए काम कर रहे हैं."





आपके बता दें कि 32वीं मंजिल पर आग लगते ही बिल्डिंग के बाकी लोगों की तरह ही दीपिका के घर से उनके स्टाफ को भी इवैक्यूएट कर लिया गया था. गौरतलब है कि वर्ली के प्रभादेवी इलाके में स्थित ब्यूमॉन्ट टावर के ऊपर के तीन मंजिलों में आग लगी है. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच गई हैं. इस वीआईपी बिल्डिंग के 26वीं मंजिल पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रहती हैं और 30वीं मंजिल पर उनका ऑफिस है.



ये आग बिल्डिंग के 32वें और 33वें फ्लोर पर लगी है. राहत बचाव कार्य जारी है और अबतक 90 से 95 लोगों को बचाया गया है. इस हालात काबू पाने के लिए 6 फायर इंजन, 5 जंबो टैंकर और एंम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है. दमकल की 10 गाड़िया राहत-बचाव के काम में जुटी हैं. इस घटना पर मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है, 'हमारा स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया है. हम घटना पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं. '