नई दिल्ली: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निर्देशक मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' के साथ एक बार बड़े परदे पर वापसी की तैयारी में हैं. ये फिल्म एसिड अटैक की शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग कुछ महीने पहले ही शुरु हुई थी और इसका पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है.


इस बीच रिपोर्ट्स आई है कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही दीपिका खुद को रोक नहीं पाईं और सेट पर ही रो पड़ी थीं. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम ने एक सोर्स के हवाले से लिखा, "ये प्रोजेक्ट दीपिका के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. वो शूट के पहले दिन ही रो पड़ी थीं. ये उस वक्त हुआ जब वो पहले सीन की शूटिंग के लिए फिल्मकार के साथ बातचीत कर रही थीं. हालांकि दीपिका ने जल्दी ही अपनी भावनाओं पर काबू पा लिया और शूटिंग शुरू हो गई."


आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म के साथ फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रख रही हैं. वो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. दीपिका के मुताबिक ये वो कहानी है जिसे कहना ज़रूरी है. गौरतलब है कि जब लक्ष्मी के किरदार में दीपिका का पहला लुक सामने आया था, तो फैंस हैरान रह गए थे. 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.






आपको बता दें कि दीपिका को उनकी पिछली फिल्म 'पद्मावत' के लिए काफी सराहना मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करते हुए 300 करोड़ के आंकड़े पार कर लिया था.


ये भी पढ़ें:


बोल्ड अवतार में दिखीं अथिया शेट्टी, सोशल मीडिया पर हो रही है खूब चर्चा


काजोल की मां तनुजा की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया


भाई सनी देओल के सांसद बनने से खुश हैं अभय, कहा- वो राजनीति में सही मंशा से आये हैं


आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ने वाले बिट्टा पर बायोपिक, नाम है 'जिंदा शहीद'


क्रिकेटर केएल राहुल से जुड़ रहा था नाम, अब सोनल चौहान ने कही ये बड़ी बात