Deepika Padukone New Record: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के इतिहास की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने करीब 17 साल के बॉलीवुड करियर में दीपिका ने दुनियाभर में खास और बड़ा नाम कमाया है. दीपिका की एक्टिंग का हर कोई कायल है. वहीं उनके लुक्स की भी अक्सर तारीफें होती है.
दीपिका पादुकोण ने इन दिनों तमाम फैंस का दिल फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के जरिए जीता है. इसमें उन्होंने प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों संग काम किया है. 'कल्कि' में दीपिका के काम की खूब तारीफ हुई. इसी बीच वे एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन चुकी हैं. उन्होंने एक खास लिस्ट में शाहरुख खान और प्रभास जैसे सुपरस्टार्स को भी पछाड़ दिया है.
बॉलीवुड में शाहरुख संग हुआ डेब्यू
दीपिका पादुकोण ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद बॉलीवुड में उनकी शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से हुई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर शाहरुख खान लीड रोल में थे. दोनों की यह फिल्म काफी पसंद की गई थी.
दीपिका ने दी तीन 1000 करोड़ी फिल्म
दीपिका ने अपने करीब 17 साल के शानदार और सफल करियर में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. वे तीन 1 हजार करोड़ी फिल्में देने वाली इंडिया की पहली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इस मामले में शाहरुख खान और प्रभास जैसे सुपरस्टार्स भी उनसे पीछे हैं.
शाहरुख संग दी दो 1000 करोड़ी फिल्म
बता दें कि तीन में से दीपिका ने दो 1 हजार करोड़ी फिल्में शाहरुख खान के साथ दी है. दोनों की जोड़ी ने पहले जनवरी 2023 में फिल्म 'पठान' से धूम मचाई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1060 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह दोनों की पहली एक हजार करोड़ी फिल्म थी. इसके बाद 2023 में ही दोनों ने 'जवान' में भी काम किया. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1143.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये दोनों की दूसरी 1 हजार करोड़ी फिल्म थी.
कल्कि बनी दीपिक की तीसरी 1000 करोड़ी फिल्म
'कल्कि 2898 एडी' ने सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ दीपिका तीन 1 हजार करोड़ी फिल्में देने वाली पहली एंडियन एक्ट्रेस बन चुकी हैं. आज तक कोई और इंडियन एक्ट्रेस ऐसा नहीं कर सकी है. शाहरुख की दो 1000 करोड़ी फिल्मों का रिकोर्ड तोड़कर दीपिका उनसे आगे निकल चुकी हैं. वहीं इस लिस्ट में दीपिका के कल्कि के को-एक्टर प्रभास भी पीछे हैं. प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' ने 1000 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि अब उनकी 'कल्कि' ने भी यह कारनामा किया है.
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने शेयर की पुराने दिनों की फोटो, फैंस ने की खूबसूरती की तारीफ, बोले- बॉस और सुपरस्टार