दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लुक में आईं फैंस के बीच, शुरू की 'छपाक' की शूटिंग
दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग के बाद अपने फैंस से मुलाकात की. उनकी इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. तस्वीर में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर के लुक में दिखाई दे रही हैं.
![दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लुक में आईं फैंस के बीच, शुरू की 'छपाक' की शूटिंग Deepika Padukone acid attack survivor in Chhapaak look viral photos after the shooting meets fans दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लुक में आईं फैंस के बीच, शुरू की 'छपाक' की शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/04205616/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म में उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा. अब सोशल मीडिया इस लुक में दीपिका की एक और तस्वीर सामने आई है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है.
दीपिका की ये तस्वीर दिल्ली की है जहां दीपिका अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीपिका शूटिंग के बाद अपने सभी फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही हैं. सामने आई इस फोटो में दीपिका छपाक के अपने किरदार मालती के रूप में नजर आ रही हैं. वहीं एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि दीपिका की एक झलक पाने के लिए वहां फैंस की भीड़ लग गई.
आपको बता दें कि ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभाती दिखाई देने वाली हैं. फिल्ममें दीपिका के किरदार का नाम मालती है. इस फिल्म को दीपिका प्रड्यूस भी कर रही हैं और उनके साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली में शुरू होने जा रही है.
दीपिका की इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. फर्स्ट लुक मेंआप देख सकते हैं कि दीपिका की आखों में उदासी के साथ ही उम्मीद भी देखी जा सकती है और वह पूरी तरह कैरक्टर को डिफाइन करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही इस लुक में ये भी साफ कर दिया गया है कि ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.
मेघना गुलजार ने हाल में कहा था कि लगातार 3 सीरियस फिल्में करने के बाद एक लाइट फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उनके पास केवल एसिड अटैक की ऐसी ही सीरियस फिल्म थी.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)