Love And War: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के लिए पहले ही आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल कास्ट किए जा चुके हैं. वहीं अब फिल्म में स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है. इसके अलावा सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी भी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में कैमियो प्ले करने वाली हैं. वहीं बॉलीवुड स्टार्स के दोस्त ओरी भी फिल्म में खास रोल अदा करते दिखेंगे. वे फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के करीबी दोस्त का किरदार अदा करने वाले हैं.
क्या है फिल्म की कहानी, कब होगी रिलीज?
'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट एक कैबरे डांसर की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. वहीं रणबीर कपूर और विक्की कौशल फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे. वे इंडियन आर्म्ड फोर्स के ऑफिसर के तौर पर दिखेंगे. स्टार स्टडेड इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं. 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. फिल्म 20 मार्च 2026 के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर दीपिका पादुकोण आखिरी बार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आई थीं. इसके बाद से एक्ट्रेस मैटर्निटी लीव पर हैं. उन्होंने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम दुआ है. इसके बाद से एक्ट्रेस मैटर्निटी ब्रेक एंजॉय कर रही हैं और अपनी बेटी के साथ वक्त गुजार रही हैं.
'अल्फा' में नजर आएंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट आखिरी बार 'जिगरा' में दिखाई दी थी. अब वे एक्शन पैक्ड फिल्म 'अल्फा' में दिखेंगी. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी लीड रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को पछाड़ Mismatched 3 बना नंबर वन शो, जानें ओटीटी पर किसे मिले कितने व्यूज