मुंबई: अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण उनके गोद लिए हुए 'माता-पिता' हैं. लंदन जाने के दौरान वरुण ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर 'पद्मावत' के सितारों के साथ एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं अपने गोद लिए हुए माता-पिता के साथ हूं जो इस यात्रा में मेरा खयाल रख रहे हैं."


वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर भी नज़र आ रहे हैं. वरुण के बाद दीपिका कहती हैं कि हम भी इस बात का खयाल रखेंगे कि वो अच्छे से खाना खाएं, अच्छे से सोए और अच्छे से नाश्ता करें और अब हम उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. दीपिका और रणवीर के इस मज़ाकिया वीडियो में रणवीर सिंह चुपचाप बैठे हंसते नज़र आए हैं.






आपको बता दें कि वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी हैं. फिहलाल वरुण फिल्म 'कलंक' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हाल ही  में वरुण की मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' का फर्स्ट टीज़र भी रिलीज़ हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा वरुण पिछले दिनों लंदन में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग करते भी नज़र आए थे.


वहीं, बात करें रणवीर सिंह की तो उनका हालिया रिलीज़ फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नज़र आईं थीं. जबकि दीपिका इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की तैयारियों में जुटी हुई हैं.


यहां देखें 'कलंक' का टीज़र...