Ranveer-Deepika Wedding Anniversary: बॉलीवुड के रॉयल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 5 साल पूरे हो गए हैं. कपल ने 14 नवंबर को अपनी शादी की 5वीं सालगिराह मनाई है. लेकिन अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने कपल कहां गया है इसका भी खुलासा हो गया है. सोशल मीडिया पर कपल की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
इस शहर में दीपिका-रणवीर ने मनाई अपनी सालगिराह
दीपिका और रणवीर ने अपनी सालगिराह विदेश में मनाई है. कपल ने अपनी शादी की 5वी एनिवर्सरी को बेलजियम की राजधानी ब्रुसेल्स में सेलिब्रेट किया है. यहा से एक फैन ने कपल की एक फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. इस फोटो में दीपिका और रणवीर एक सोफे पर बैठे एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दीपिका व्हाइट हूडी में दिख रही हैं तो रणवीर ब्लैक जैकेट में सिर पर टोपी लगाए हुए हैं.
बता दें कि, हाल ही में रणवीर और दीपिका ने साल 2018 में इटली में शादी रचाई थी. दोनों की लव स्टोरी फिल्म रामलीला से शुरू हुई थी. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी का फैसला लिया था.
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणवीर और दीपिका
वर्क फ्रंट की बात करे तों, दीपिका पादुकोण जल्द ही स्पाई थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आएंगे. वहीं, रणवीर सिंह फिल्म 'डॉन 3' में धमाल मचाते नजर आएंगे. इसके साथ ही ये कपल रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में एक साथ नजर आ सकता है. साथ ही दोनों हाल ही में करण जौहर के शो 'कॉफी विद कऱण 8' में भी नजर आए थे.