The Power Couple 2021: बॉलीवुड हो या कॉर्पोरेट, ऐसे कई कपल्स हैं जिनके साथ होने भर से लोगों को खुशी मिलती है. जो अपने फैंस को कपल गोल्स का असली मतलब समझाते हैं. अब क्योंकि साल खत्म होने वाला है तो एक सर्वे किया गया है. ये सर्वे फेवरेट पॉवर कपल्स के लिए है, जिसमें बॉलीवुड की फन लविंग और चार्मिंग जोड़ी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh-Deepika Padukone) ने बाजी मारी है और उन्हें जोरदार टक्कर दी है विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी ने. 


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) ने हाल ही एक सर्वे करवाया, जिसमें इस बार कई बॉलिवुड कपल्स शामिल हैं. इस सर्वे में 25 से 40 साल के 1362 लोगों को शामिल किया गया और उनसे कॉर्पोरेट से लेकर बॉलिवुड की दुनिया के कपल्स की कुछ विशेषताएं बताकर उनकी राय पूछी गई. 




बात सिर्फ बॉलिवुड कपल्स की करें तो पहले नंबर पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह हैं. दीपिका और रणवीर की जोड़ी को 86 फीसदी वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी है. जिन्हें  79 फीसदी लोगों ने पावर कपल बताया.


Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: जब Salman Khan के सामने विक्की ने कैटरीना से पूछा था, 'मुझसे शादी करोगी?' एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब




इस लिस्ट में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को 9वां स्थान मिला है. इससे पहले पावर कपल्स का ये IIHB सर्वेक्षण साल 2019 में किया गया था. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से यह सर्वेक्षण नहीं किया गया था. चलिए देखते हैं लिस्ट-


1-Mukesh & Nita Ambani- 94%


2-Ranveer & Deepika - 86%


3-Virat & Anushka-79%


4-Ranbir & Alia- 72%


5-Akshay & Twinkle- 9- 68%


6-Shah Rukh & Gauri-61%


7-Saif & Kareena - 56%


8-Amitabh & Jaya Bachchan- 52%


9-Vicky & Katrina-48%


10-Narayan & Sudha-46%


अपने फैशन सेंस के लिए ट्रोल हुई Shilpa Shetty, फैंस ने पूछा कौन से मंदिर से जूते चुराए?