मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कोंकणी और सिंधी रिती रिवाजों से शादी करने के बाद अपने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ पहली तस्वीरें शेयर कर दी हैं. तस्वीरों में दीपिका और रणवीर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. शादी करने के बाद दोनों सितारे कितने खुश हैं इसका अंदाज़ा आपको तस्वीरों से ही हो जाएगा. शादी में दोनों ने डिज़ाईनर सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई ड्रेस ही पहनी है.


ये भी पढ़ें: FIRST PICTURE: कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से दीपिका और रणवीर ने रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर


दीपिका और रणवीर ने 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज से शादी की थी. 14 नवंबर को उन्होंने सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई लाल और सुनहले रंग की साड़ी पहनी थी. कोंकणी ट्रेडिशन के मुताबिक रणवीर सिंह ने सफेद रंग का कुर्ता और मुंडु पहना था. रणवीर की ड्रेस को भी सब्यसाची ने ही डिज़ाइन किया था.





रणवीर दीपिका ने दूसरी बार आज यानि 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाज से शादी की. आज उन्होंने सब्यसाची का डिज़ाइनर लहंगा पहना. उनका लहंगा बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. लाल रंग के लहंगे में दीपिका भी खूब जंच रही हैं. इस दौरान उन्होंने बड़ा सा मांग टीका, नाक में बड़ा सा नथ और उंगलियों में अंगुठी भी पहनी. साथ ही हाथों में ब्राइडल कलीरा भी नज़र आया.





वहीं, रणवीर सिंह ने अपनी सिंधी शादी में सब्यसाची की डिजाइन की हुई लाल रंग की शेरवानी पहनी. रणवीर के गले में मोतियों की कई मालाएं भी नज़र आईं. इस दौरान दीपिका उनके करीब आकर उनकी किसी को बात को ध्यान से सुनती दिखाई दीं.



इन सब के बीच एक खास चीज़ ये रही कि दीपिका ने अपनी सिंधी शादी में जो लहंगा पहना उसके पल्लू पर सौभाग्यवती भव: लिखा नज़र आया. उनके फैंस दीपिका के पल्लू पर लिखे इन शब्दों को भी नोटिस कर रहे हैं.